राजनीति
पहले सत्र की सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला में पहले सत्र की सीईटी ग्रुप डी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। पहले सत्र में परीक्षा 38 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जहां 9,844 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी सामान अंदर नहीं ले जा सकते। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं तथा निगरानी के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी इंतजाम किए गए। इसके अलावा बस स्टैंड में रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए है। साथ ही हरियाणा रोडवेज द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, जिसका परीक्षार्थियों को फायदा मिल रहा है उन्होंने बताया कि कल 22 अक्टूबर को भी ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।