दो बाइक की टक्कर में कारपेंटर की मौत, दो घायल
राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में नाथूसरी चोपटा-नोहर मार्ग के गांव रुपावास के बस अड्डे के समीप दो बाइक की टक्कर में जमाल निवासी कारपेंटर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को राहगिरों ने नाथसूरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पाकर नाथूसरी चोपटा पुलिस मौके पर पहुंची।
नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजाराम के अनुसार गांव रूपावास के पास मोटरसाइकिल एचआर 44 एफ 4256 पर सवार 25 वर्षीय सुभाष पुत्र मिसरलाल निवासी गांव जमाल का सामने से आ रहे मोटरसाइकिल आरजे 49 एसई 1393 के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे के बाद सुभाष की मौका पर ही मौत हो गई। इसी के साथ साथ दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सोहनलाल उम्र 65 वर्ष पुत्र इन्द्राज व महेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र साहबराम निवासी थालड़का जिला हनुमानगढ़ को गंभीर चोटे लगी। इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष के शव को कब्जा में लेकर पोसटमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में शव पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मोबाइल से सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका। पुलिस आगामी कार्यवाही में लगी हुई है।