[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

शुद्ध जल और नशा मुक्त हो समाज की मुहिम को लेकर आंवल गांव पहुंचे कैप्टन जगवीर मलिक

रोहतक l  सेना सेवा से निवृत होकर समाज सेवा का व्रत ले समाज सेवा में जूटे के सर्वखाप प्रवक्ता और “सुनो नहरों की पुकार”मिशन के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन जगवीर मलिक 11 सितंबर सोमवार को सुबह 8 बजे जिले के आंवल गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे ।जहां विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार राठी और उनके स्टाफ में उनका अभिनंदन किया।

 

सुबह प्रार्थना के उपरांत कैप्टन मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने और जल के जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हर प्रकार का नशा हमारे मस्तिष्क, शरीर और आत्मा तीनों पर बुरा प्रभाव डाल कर निष्क्रिय कर देता है। बार बार नशा करने से जब नाश लत बन जाता है तो उससे पीछा छुड़ाना कठिन हो जाता है। इसलिए हम सबको नशे रूपी दानव से बच कर रहना चाहिए।आपको कभी नशे का सेवन नहीं करना है क्योंकि नशे ने कई परिवारों को बर्बाद किया है और समाज को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए हर प्रकार के नशे के दूर रहें।

उन्होंने जीवन में जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जल ही जीवन है क्योंकि कोई भी जीव बिना जल के लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है। इसलिए हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण करना चाहिए। पानी का हमेशा सदुपयोग करें। नदी या नहरों के बहते जल में कभी घर की बची हुई पूजा सामग्री या किसी भी प्रकार का अन्य सामान न डालें। क्योंकि आज कुएं और तालाब लगभग खत्म हो चुके हैं, नहरों का पानी ही सबसे अधिक पीने के काम आ रहा है। पीने के शुद्ध जल के लिए यह आवश्यक है कि हम नहरों के पानी को प्रदूषित न करें ।

समाज सेवा के लिए ‘प्राइड ऑफ रोहतक’ के सम्मान से सम्मानित कैप्टन मलिक ने बताया कि आज के युग में जीवन में शिखर पर पहुंचने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है । आइए आप सभी एक उद्देश्य के साथ बुलंदियों पर पहुंचने के लिए मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पूरे शिक्षक स्टाफ और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और जल बचाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार राठी, शिक्षक सुरेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह ,अमित मैडम पूजा ,कविता, संगीत ,कंचन ,मीनाक्षी, मनीषा ,रेनू ,रामपाल व पूर्व सैनिक नरेश रिटोली सहित सैकड़ों विद्यार्थी और शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button