[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

मामूली विवाद के बाद चली गोलियां, लाठी-डंडे, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

 

Ο नरेंद्र राणा सोनीपत  

जिले के उपमंडल गन्नौर के के गांव अगवानपुर में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। एक युवक गोली लगने से हुई जबकि दो युवकों की पीठ – पीट कर मार डाला।

गन्नौर उपमंडल के गांव अगवानपुर के रहने वाले राहुल और सोमदत्त के बीच झगड़ा होना बताया जा रहा है।‌ इस झगड़े बाद राहुल अपने दोस्त अश्वनी व अन्य 5-6 लड़कों के साथ आनंद के घर पहुंचा और मौके पर मौजूद विजयपाल की गोलियों से हत्या कर दी, वहीं दूसरी तरफ आनंद के घर वालों और ग्रामीणों ने मिलकर अश्वनी और अभिषेक पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

अश्वनी की पीट-पीटकर हत्या,अभिषेक को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अभिषेक इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में दाखिल कराया गया है जहां वह लड़ रहा जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस एसीपी और डीसीपी क्राइम मौके पर पुलिस बल सहित पहुंचे।

पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बनाई रखी।

 

प्रिय पाठको,
हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 

Related Articles

Back to top button