[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

टेल तक पानी पहुंचाने के लिए नहर किनारे बनी अवैध होदियां व पाइप तोड़ी

राजेंद्र कुमार
सिरसा। नाथुसरी चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली शेंरावाली नहर से सिंचिंत पानी की चोरी रोकने के लिए आज विभाग ने संजीदगी दर्शायी। सिंचाई विभाग की टीम ने मंगलवार को शेंरावाली नहर पर अवैध रूप से बनी होदी व डाली गई पाइप लाइन को तोड़ दिया।
सिरसा के गांव दड़बा कलां के पास शेरांवाली नहर किनारे अवैध तौर पर बनी हांदियों को हटाते सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।
नहराना हेड से कैंरावाली व दड़बा कलां क्षेत्र में नहर पर जगह-जगह प्रभावी लोगों द्वारा पानी चोरी करने के लिए अवैध होदी व पाइप लाइन डाली हुई थी। जिन्हें पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। इसी के साथ उस जगह पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
सिंचाई विभाग की टीम आज सुबह-सुबह  नहराना हेड पहुंची। पुलिस बल के साथ शेंरावाली नहर से कार्रवाई शुरू की गई। जेई विशाल ने बताया कि उपायुक्त सिरसा के आदेशानुसार सिंचाई विभाग,वन विभाग,पुलिस विभगा की सयुंक्त टीम बनाई गई।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मनदीप सिहाग, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ हरदीप सिंह,डीएफ ओ कंवल किशोर, नाथुसरी चौपटा थाना प्रभारी राजाराम, एसआई सत्यवान,गुरसेवक राहुल व संजय के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसने शेरांवाली नहर पर  नहराणा हेड से लेकर दड़बा कलां तक बनी 30 अवैध होदियों को तोड़ते हुए उनके स्थान पर नए पौधे लगाए। इसके साथ ही पानी ोरी में प्रयुक्त होने वाली तीन लावारिस पाइपें भी बरामद की गई।

Related Articles

Back to top button