[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

ब्रेकिंग-बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: हरियाणा में 16 IAS और 28 HCS का हुआ तबादला

Haryana IAS Transfer हरियाणा सरकार ने शनिवार की सुबह प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है। सरकार ने प्रदेश के 16 आईएएस (16 IAS) तथा 28 एचसीएस (28 HCS) अधिकारियों को बदल दिया है। आईएएस मोना श्रीनिवास फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त होंगी। उनके पास हरियाणा भवन में रैजीडेंट कमीश्रर का पद भी बना रहेगा।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने शनिवार की सुबह प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है। सरकार ने प्रदेश के 16 आईएएस (16 IAS) तथा 28 एचसीएस (28 HCS) अधिकारियों को बदल दिया है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आईएएस संजय जून को एमडी हरियाणा स्टेट फैडरेशन ऑफ कॉपरेटिव शुगर मिल्स तथा सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक वैल्फेयर का महानिदेशक लगाया गया है।

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

आईएएस मोना श्रीनिवास फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त होंगी। उनके पास हरियाणा भवन में रैजीडेंट कमीश्रर का पद भी बना रहेगा। आईएएस आर.एस. ढिल्लों को निदेशक एलीमेंटरी शिक्षा तथा हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग का सचिव लगाया गया है। आईएएस अशोक कुमार गर्ग को मानेसर नगर निगम का आयुक्त, जितेंद्र कुमार को जिला म्यूसिपल कमिश्नर, आईएएस महावीर कौशिक को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी में विशेष सचिव, डॉ.प्रियंका सोनी को चिकित्सा शिक्षा एवं शोध हरियाणा का निदेशक लगाया गया है।

पंचकूला के डीसी बने सुशील सारवान

आईएएस सुशील सारवान पंचकूला के उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक होंगे। मनोज कुमार को यमुनानगर का जिला उपायुक्त, मनदीप कौर को फतेहाबाद से बदलकर चरखी-दादरी का जिला उपायुक्त लगाया गया है। इसी प्रकार मनोज कुमार-2 को जींद से बदलकर जिला उपायुक्त सोनीपत लगाया गया है।

इन आईएएएस का हुआ तबादला

यमुनानगर के जिला उपायुक्त रहे आईएएएस राहुल हुड्डा अब रेवाड़ी के जिला उपायुक्त होंगे। रेवाड़ी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा अब जींद के जिला उपायुक्त होंगे। आईएएस प्रशांत पंवार को फतेहाबाद का जिला उपायुक्त लगाया गया है। चरखी-दादरी की उपायुक्त रही आईएएस प्रीती अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक की प्रशासक होंगी। आईएएस साहिल गुप्ता को मानेसर निगम आयुक्त से बदलकर पलवल में एडीसी लगाया गया है।

एडीसी वर्षा खनगवाल को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

एचसीएस अधिकारी वीना हुड्डा अब सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी होंगी। पंचकूला की एडीसी वर्षा खनगवाल को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ अतिरिक्त एमडी एचएसआईआईडीसी बनाया गया है। वीरेंद्र सिंह सहरावत को सिरसा जिला म्यूसिंपल कमिश्नर लगाया गया है।

किस IAS को कौन सा मिला पद?

एचसीएस सतबीर सिंह एडीसी पानीपत, अनुराग ढालिया सीईओ जिला परिषद भिवानी, योगेश मेहता राज्य चुनाव आयोग के सचिव, निशू सिंघल अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, अश्वनी मलिक सीईओ जिला परिषद कैथल, अजय चोपड़ा को सीईओ जिला परिषद फतेहाबाद, वीरेंद्र चौधरी को मत्सय पालन विभाग में संयुक्त सचिव, निर्मल नागर को एसडीएम सोनीपत, डॉ.किरण सिंह को सीईओ जिला परिषद जींद, एचसीएस पंकज कुमार को कुरूक्षेत्र में जिला म्यूसिंपल कमिश्नर, सत्यवान सिंह मान को एचएसवीपी पानीपत में संपदा अधिकारी का पद मिला है।

विजय सिंह को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी, डॉ.इंद्रजीत सिंह को आबकारी एवं कराधान विभाग में संयुक्त आयुक्त, अनुपमा मलिक को एचएसवीपी अंबाला में संपदा अधिकारी, मनीष कुमार फौगाट को एसडीएम सफीदों, बेलीना को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसासटी गुरुग्राम, कंवर सिंह को स्थानीय निकाय विभाग में संयुक्त निदेशक का पद मिला है।

इन लोगों को मिला यह पद

अनिल कुमार यादव को एसडीएम बादला, राकेश संधू को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर एवं मार्केटिंग बोर्ड का सचिव, विशाल को एसडीएम बहादुरगढ़, कुलभूषण बंसल को सीईओ जिला परिषद सिरसा, मनोज कुमार सीइओ जिला परिषद महेंद्रगढ़, कृष्ण कुमार को एसडीएम गुहला, ज्योति को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की सचिव, नीरज शर्मा को सैकेंडरी शिक्षा में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button