नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को जागरूक करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व : अधिवक्ता सुनील शर्मा
भिवानी, 02 जनवरी : स्थानीय कोट रोड़ स्थित कार्यालय में वीरवार को ब्राह्मण समाज की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता अधिवक्ता सुनील शर्मा व विजय खरकिया ने की। इस मौके पर अधिवक्ता सुनील शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की बधाई दी तथा वर्ष 2025 को नशा मुक्ति के अभियान के साथ मनाने का का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में बुरी तरह से फंसती जा रही है, जिसके चलते उनका स्वर्णिम भविष्य भी बर्बादी की कगार की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अब यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह इस नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान चलाए तथा युवाओं को इसे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि समाज ने मिल-जुलकर इस समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो इसके और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के साथ अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ेगी, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल भी पैदा होगा। इसीलिए वे ब्राह्मण समाज से आह्वान करते है कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए तथा लोगों को इसके दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उपस्थित सभी ने आश्वासन दिया कि वे घर-घर जाकर नशा मुक्ति अभियान का संदेश देंगे और समाज को नशा मुक्त बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अनिल आसरि, आशुतोष शर्मा, सुरेश शर्मा, रोहताश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, शुभम शर्मा, विनोद धारेडू, कुलभूषण शर्मा, दीपक, महेंद्र ठेकेदार आदि मौजूद रहे।