बीजेपी को 2024 के लिए नए चेहरों की तलाश, डहीना में कसौटी पर पन्ना प्रमुख

रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सांसद अरविंद शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा अब होगा मंथन। 5 जुलाई को होगी बैठक। बैठक में सभी जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष लेंगे भाग। रैलियों की समीक्षा कर नेताओं की परफारमेंस रिपोर्ट बनाएगी भाजपा। डहीना गांव में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित।
रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। कोसली के गांव डहीना में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने संबोधित किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अब पार्टी 13 जून से लेकर 30 जून तक आयोजित हुई लोकसभा स्तर की 8 रैलियों तथा 13 अन्य तरह के कार्यक्रमों की अब 5 जुलाई को झज्जर में समीक्षा करेगी। इसी समीक्षा के दौरान लोकसभा और विधानसभा स्तर नेताओं की परफॉरमेंस तैयार की जाएगी।
बैठक में सभी जिला अध्यक्ष तथा लोकसभा प्रभारी व हर लोकसभा क्षेत्र में दो अन्य नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी उन्हें भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। बाकायदा सभी 10 लोकसभा सीटों के तहत आने वाली सभी 90 सीटों पर किस नेता ने रैली के लिए कितना प्रयास किया व किस नेता का अपने हलके में कितना जनाधार है, इन सभी विषयों पर समीक्षा बैठक में मंथन होगा। हर नेता की परफॉरमेंस रिपोर्ट बनेगी। समीक्षा के बाद लोकसभा वाइज रिपोर्ट बनाकर हाईकमान के पास भेजी जाएगी।
जिस क्षेत्र में विधायक नहीं है वहां सेकंड लाइन के प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा।प्रदेश में भाजपा के 41 विधायक हैं, जहां विधायक नहीं हैं। वहां ऐसे नेताओं को रैलियों में दायित्व सौंपा हुआ था जो या तो पूर्व विधायक हैं या भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे नेताओं की रैलियों में भूमिका पर भी रिपोर्ट बनेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ कोसली में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात कहां की अब पार्टी हर विधानसभा सीट पर ध्यान केंद्रित करेगी। अब पार्टी किसी भी सूरत सक्रियता कम होने वाली जगहो पर नए चेहरों को मैदान में उतारेगी। परफॉर्मेंस ही अब टिकट का आधार होगा।
जिस भी हलके में नेता की रैलियों के प्रति सक्रियता कम रही है या जानबूझकर ऐसा किया गया वहा ऐसे नेताओं से अब पार्टी किनारा करेगी। सक्रिय नए रहने वाले नेताओं की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। लिस्ट तैयार कर हाईकमान को भेज दी जाएगी। तीसरी बार सत्ता में काबिज होने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
झज्जर में आयोजित बैठक में ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी अब उन्हीं पर दांव लगाएगी जो पूरी तरह से सक्रिय हो। इस अवसर पर उनके साथ रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा और कोसली विधानसभा से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित पार्टी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।