राजनीति
अहीरवाल में दीपेंद्र हुड्डा का भारी स्वागत, बोले अब गठबंधन सरकार का जाने का वक्त
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रेवाड़ी दौरे पर रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बावल से विधायक एवं पूर्व मंत्री एमएल रंगा साथ रहे मौजूद।
Ο राजेश शर्मा रेवाड़ी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा की BJP-JJP सरकार पर लगातार हमलावर हैं। शनिवार को रेवाड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रदेश विकास के मामले में पटरी से उतर गया है। प्रदेश की जनता ने BJP-JJP को भेजने और कांग्रेस को लाने का मन बना लिया है।
रेवाड़ी शहर के अलावा विभिन्न जगह सांसद दीपेंद्र हुड्डा का नारनौल जाते वक्त पूर्व मंत्री एमएल रंगा और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं, कुंड में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी के नेतृत्व में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी और महंगाई में देशभर में नंबर वन प्रदेश बन गया है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP गठबंधन की सरकार पर जमकर शब्दबाण चलाए। कहा कि प्रदेश पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। पिछले 9 सालों में कई बड़े घोटाले हुए हैं। खुद को पाक साफ कहने वाले लोग इन घोटालों को दबा गए। हर विभाग में आज भ्रष्टाचार पनप रहा है। सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। प्रॉपर्टी ID से लेकर परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा के मध्य में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इस सरकार के राज में ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यूपी के जेवर में चला गया तो हरियाणा में बनने वाली रेलवे कोच फैक्ट्री बनारस में चली गई। ये सब सरकार की नाकामी है। अगर सरकार गंभीर होती तो ये दोनों बड़े प्रोजेक्ट आज हमारे यहां होते।
सांसद ने कहा कि रेवाड़ी के मनेठी में सरकार ने एम्स बनाने की घोषणा 2015 में की थी। 9 सालों बाद भी आज तक एम्स बनना तो दूर इसका शिलान्यास तक नहीं करा पाए। दीपेंद्र ने कहा कि इनके पास कोरी झूठी घोषणा के अलावा कुछ नहीं है। ये क्षेत्र और प्रदेश का भला नहीं करना चाहते। इसी के चलते बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं। अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो इनकी मजबूत पैरवी की जाती, जिससे प्रदेश का भला हो सके।
हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की सड़कों की हालत बद से बदतर है। प्रदेश विकास की बाट जोह रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं होती रहीं। असल में इन लोगों ने प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस का राज बनते ही प्रदेश को उसी तरह विकास के मामले में पहले पायदान पर लाकर खड़ा किया जाएगा, जैसे पहले किया गया था।
Reply to allReplyForward
|