राज्य
रामेश्वर लाल डूडी का हालचाल जानने मेदांता पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा- जल्द स्वस्थ होने की कामना की
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज राजस्थान के पूर्व मंत्री व विपक्ष के नेता रहे रामेश्वर डूडी का हालचाल जानने मेदांता पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और सुखबीर कटारिया भी मौजूद रहे। परिवार से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
हुड्डा ने बताया कि ब्रेन हेमरेज के बाद से डूडी को आईसीयू में रखा गया है। तमाम लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। उम्मीद है कि वो जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर सक्रिय दिनचर्या प्रारंभ करेंगे।