भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध

कहा- बीजेपी ने एक भी पावर प्लांट नहीं लगाया, ना एक भी यूनिट बिजली पैदा की
लगातार जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है बीजेपी सरकार- हुड्डा
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी दे चुनावी वादों का हिसाब- हुड्डा
चंडीगढ़, 17 जनवरी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली महंगी करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में कोई नया पावर प्लांट लगाना तो दूर, एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं किया। बावजूद इसके वो लगातार बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कर रही है। जबकि प्रदेश में कांग्रेस के दौरान 4 पावर प्लांट और 1 न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हुए। बावजूद इसके कांग्रेस ने देश में सबसे सस्ती बिजली हरियाणावासियों को उपलब्ध करवाई।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बिजली उपभोक्ताओं के 1600 करोड़ रुपए के बिल माफ किए थे। लेकिन बीजेपी ने उनका एक भी रुपया माफ नहीं किया और ऊपर से वो लगातार उपभोक्ताओं पर जुर्माना, एफएसए, नए मीटर के चार्ज समेत अलग-अलग तरह की वसूली कर रही है। अब सरकार ने 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 47 पैसे फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) के नाम पर लूटने का फरमान सुनाया है। इसके चलते 201 यूनिट बिजली खर्च होने पर प्रत्येक उपभोक्ता को 94.47 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की नई सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 100 दिनों को सिर्फ व्यर्थ किया है और इतने दिन में कोई भी काम नहीं किया। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी का यह आलम है कि 5700 युवाओं ने, जिसनें ज्यादातर हाईली क्वालिफाइड हैं, उन्होंने चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई किया है। शिक्षा तंत्र की बात की जाए तो आज सरकारी स्कूलों में ना बच्चे बचे हैं और ना अध्यापक। बीजेपी ने 10 साल से किसी गरीब को 100 गज का प्लॉट नहीं दिया। जबकि कांग्रेस ने लगभग 4 लाख परिवारों को प्लॉट बांटे थे।
निकाय चुनाव में देरी को लेकर हुड्डा ने कहा कि पहले बीजेपी ने पंचायत चुनाव में भी इसी तरीके से देरी की थी और अब निकाय चुनाव में भी सरकार की कोई रुचि नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी को बताना चाहिए कि उसे चुनावी वादों का क्या हुआ। महिलाओं को मिलने वाले 2100 रुपये, 500 रुपये के सस्ते सिलेंडर और युवाओं की 2 लाख पक्की नौकरियों का क्या हुआ? उसे बताना चाहिए कि कौशल रोजगार निगम के सभी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा करने वाली सरकार अब उन्हें नौकरी से क्यों हटा रही है?