[gtranslate]
[gtranslate]
बिज़नेसराजनीति

सीईटी एग्जाम में परीक्षार्थियों की मदद के लिए भिवानी डेरा सच्चा सौदा प्रेमियों ने स्टॉल लगा की मदद

भिवानी : नेशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रदेश भर में आयोजित करवाई गई सीईटी गु्रप डी की परीक्षाओं के दौरान अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स से जुड़े भिवानी के डेरा प्रेमियों ने स्थानीय बस स्टैंड पर एक हैल्प डैस्क लगाकर छात्र-छात्राओं की मदद की तथा उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य किया।

डेरा प्रेमी, सेवादार राजेंद्र कालड़ा ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन द्वारा गु्रप डी की परीक्षाओं का भिवानी जिला के 49 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया गया था। ये परीक्षा केंद्र शहर के अंदुरूनी व बाहरी इलाकों में स्थित थे। अन्य जिलों से आने वाले छात्र-छात्राओं को इन परीक्षा केंद्रों की सही लोकेशन पता ना होने व अन्य सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यक्रमों के तहत हैल्प डैस्क लगाई गई।

 

इस हैल्प डैस्क में पानी के कैंपर, एमेरजेंसी मैडिकल सुविधा व स्टेशनरी का सामान रखवाया गया तथा सेवादारों ने परीक्षा केंद्रों की सही लोकेशन बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को बताई। कुछ मामलों में ऑटो रिक्शा की व्यवस्था भी डेरा प्रेमियों ने की। उन्होंने कहा कि डेरा प्रेमी हमेशा से समाज कल्याण के कार्यो में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक राजू मिस्त्री, 85 मैंबर घनश्याम, जगदीश रिटायर एसडीओ, पंकज, रामचंद्र व ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सदस्य शंभू दयाल, रोहताश, पवन, अनिल, संतलाल, राजकुमार पटवारी, अशोक, जीतराम, राजेश मिस्त्री, प्रदीप, दीपांशु, मनोहर सहित अनेक डेरा प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button