भारतवर्ष शहीद ए आज़म भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत को कभी भूल नहीं सकता: सरपंच चांद मोखरा

रोहतक 23 मार्च 2024
शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर मोखरा खेड़ी में हुआ श्रद्धांजलि सभा और **रक्तदान शिविर **का आयोजन ।
निकटवर्ती गांव मोखरा खेडी़ में सरपंच भाई चांद मोखरा के सौजन्य से शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 95 वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के दर्जनों पूर्व सैनिकों ने वहां पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से नमन किया ।वहीं सैकड़ो ग्रामीणों ने सरपंच भाई चांद मोखरा के नेतृत्व में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की, सरपंच चंद मुखड़ा में सबसे पहले रक्तदान स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
इस अवसर पर 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों के प्रति सद्भावना प्रकट ।
इस अवसर पर गांव के सरपंच भाई चांद मोखरा हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, हवलदार धर्मवीर खटकड़, हवलदार नरेंद्र सिंह ,हवलदार गुलाब वर्मा ,हवलदार धर्मवीर सिंह रक्तदाता , रघुवीर सिंह सोनू, आजाद मिस्त्री ,श्रीपाल संजय ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए 95 वर्षीय जय नारायण ताऊ मुख्य रूप से रक्तदान शिविर में पहुंचे थे।