खेलबिज़नेस

श्याम बगीची में भजन संध्या व भंडारा 25 को

राजेंद्र कुुमार
सिरसा।  अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची में एकादशी के उपलक्ष्य में 25 अक्तूबर को भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव मुख्यअतिथि होंगे।

श्री श्याम बगीची सेवा ट्रस्ट के प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि हर बार की भांति इस बार भी एकादशी पर 25 अक्तूबर बुधवार को बगीची परिसर में श्री श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण से पूर्व सुबह सवा सात बजे बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा पटेल बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर से चलकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्याम बगीची में पहुंचकर संपन्न होगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव बतौर मुख्यअतिथि बाबा की पावन ज्योत प्रज्जवलित करेंगे। इसके बाद एडीजीपी उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ जागरुक करेंगे। शाम को सवा आठ बजे बाबा श्याम का जागरण आरंभ किया जाएगा। जिसमें भजन गायक जतिन छाबड़ा पंजाब बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। रात सवा नौ बजे बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button