राजनीति
मेला तीयां दा की खूबसूरत पेशकश 19 को
खीर पूड़े के लंगर के साथ गिद्दे व पंजाबी गायन का संगम दिखेगा
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। श्री गुरूदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गांव संतनगर के गुरदेव इंडोर स्टेडियम में 19 अगस्त शनिवार को दूसरा मेला तीयां दा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मेले में पंजाब की समृद्ध विरासत देखने को मिलेगी वहीं पंजाबी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उपस्थित होंगे।
सिरसा। श्री गुरूदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गांव संतनगर के गुरदेव इंडोर स्टेडियम में 19 अगस्त शनिवार को दूसरा मेला तीयां दा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मेले में पंजाब की समृद्ध विरासत देखने को मिलेगी वहीं पंजाबी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उपस्थित होंगे।
मेले के प्रबंधक अमर सिंह कूका व जतिंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार शेरी माणक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने के लिए पहुंचेंगी। साथ ही एंडलेस मलवई गिद्दे की धमक भी यहां खूब सुनने को मिलेगी। मेले के दौरान खीर पूड़े का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। सोशल मीडिया यू ट्यूब व फेसबुक पर इसे लाइव चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। मेले में इलाके की भारी संगत उमड़ेगी और युवाओं को उनकी प्रसिद्ध और समृद्ध विरासत को नजदीक से देखने व समझने का मौका मिलेगा। साथ ही मेले में बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने की स्टालें, भंगड़ा स्टेज, पंजाबी संस्कृति से जुड़े प्रतीक चिन्ह भी होंगे। इसके अलावा पंजाबी ड्रेस, चरखा, चक्की, वाद्य यंत्र, लुप्त हो रही चीजों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं परांदे, गिद्दे, ड्रेस की प्रतियोगिताएं भी होंगी।
प्रबंधक अमर सिंह कूका व जतिंद्र सिंह ढि़ल्लों ने कहा कि तीज पर्व हमारी संस्कृति का हिस्सा है और बदलते दौर में अपनी विरासत को जिंदा रखने के लिए हमारी तीज-त्योहारों और मेलों की परंपरा का जिंदा रहना बहुत आवश्यक है।