राजनीति का रण : रणदीप सुरजेवाला की जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही कार्यकर्ता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
जींद में कांग्रेस नेता रघुबीर भारद्वाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हंगामा
जींद में रणदीप सुरजेवाला की जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही कार्यकर्ता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, रणदीप सुरजेवाला पर पार्टी को दो फाड़ करने के लगाए आरोप।
जींद में रणदीप सुरजेवाला की जनसभा में हंगामा
कांग्रेस कार्यकर्ता ने पार्टी में फाड़ करने का आरोप लगा माइक की लीड निकाली, रणदीप समर्थकों ने कार्यकर्ता की की पिटाई l
जींद : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला की जनसभा के दौरान हंगामा हो गया। सुरजेवाला के संबोधन के दौरान सज्जन रेढू ईगराह ने मंच के नीचे से माइक की लीड निकालने की कोशिश की। उसने आरोप लगाया कि वह कांग्रेसी है लेकिन सुरजेवाला ने कांग्रेस को दो फाड़ कर दिया है। इसके बाद में जनसभा में मौजूद रणदीप समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और होटल के बाहर तक पीटते हुए ले गए। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रिय पाठको, हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 – |