बार एसोसिएशन ने मनाया शिक्षक दिवस
भिवानी: जिला बार एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया व मुख्य अतिथि के रुप में अधिवक्ता अशोक कुमार वशिष्ठ ने शिरकत की।
जिला बार एसोसिएशन भिवानी की तरफ से बार में न्यायिक परीक्षाआंे की तैयारी की कोचिंग दी जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से अधिवक्ता अशोक कुमार वशिष्ठ अधिवक्ताओं को उक्त परीक्षाओं की तैयारी के कोचिंग दे रहे हैं। पिछले वर्ष जिला बार एसोसिएशन के 30 अधिवक्ताओं ने प्रारम्भिक परीक्षा पास की।
अधिवक्ता अशोक कुमार वशिष्ठ ने कहा कि अधिवक्ता को ताउम्र पढ़ना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि हम जीतनी मेहनत करेंगे उसका परिणाम भी उतना ही मिलेगा। बार प्रधान अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया व अधिवक्ता अशोक कुमार वशिष्ठ को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इसलिए हमें अपने कार्य को पूरी मेहनत और लग्न से करना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता अजय, अधिवक्ता शमशेर सैनी, अधिवक्ता रतन शर्मा, अधिवक्ता सुनील पंवार, अधिवक्ता अमित मलिक, अधिवक्ता आकाश तंवर, अधिवक्ता विपिन, अधिवक्ता विवेक, अधिवक्ता संताेष मुंजाल आदि मौजूद थे।