Crime

मलड़ी के खेत में पराली की गांठे जलकर राख

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के गांव मलड़ी के पास ऐ खेत में धान कटाई के बाद बेलर मशीन द्वारा तैयार पराली की गांठों से भरे ट्रैक्टर ट्राले में अचानक आग लग गई। यह आग बिजली की तारों की स्पार्किग से निकली आग की चिंगारी के कारण आग लगी बताई जा रही है। भभकी आग से ट्राले में लदी पराली की गांठे जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज़ थी कि ट्राले का भी काफ ी नुकसान हो गया।

बताया जाता है कि पड़ोसी प्रांत गांव झुनीर का देसराज नामक व्यक्ति यहां के खेतों से पराली की गांठे ले जाकर पंजाब में बेचकर अपना गुजर बसर करता था। इस आगजनी से उसका काफ ी नुकसान हो गया है सूचना पाकर पुलिस और अग्नि शमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Related Articles

Back to top button