राजनीति

राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कैंप आयोजित

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय में राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि इस कैंप में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा आमजन की अपने विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान किया। इस कैंप में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, पंचायत विभाग, जिला वेलफेयर अधिकारी, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, जिला जन कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय व महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

सचिव ने बताया कि कैंप में आए आमजन व विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी व मौके पर ही निपटान किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों व विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। पैनल अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह व शारदा ने आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सेवाओं व कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।

Related Articles

Back to top button