[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

डिग्गी में डूबने से नरमा चुगने आये चाची-भतीजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के डबवाली सदर थाना अंतर्गत गांव रामगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में चाची-भतीजा खेत में बने पानी के स्टोरेज टैंक में डूब गए। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जाता है। मृतकों की पहचान पंजाब के बरनाला जिले के गांव मोडा (पटियाला) निवासी 43 वर्षीय कर्मजीत कौर, उसके भतीजे 25 वर्षीय जंटा सिंह के रुप में हुई है। दोनों गांव हरिपुरा निवासी वीरेंद्र कुमार के खेत में नरमा चुगाई करने आए हुए थे।
पुलिस के अनुसार कर्मजीत कौर शाम को डिग्गी से नहाने के लिए पानी भरने गई थी कि उसका पाव फिसल गया, शोर मचाने पर उसके साथ आये अन्य मजदूरों में से जटा सिंह दौड़ते हुए गया और महिला को बचाने का प्रयास किया तो वह भी गहरे पानी में डूब गया। मजदूरों ने खेत मालिक को इसकी सूचना दी जिसके बाद दोनों  शवों को डिग्गी से बाहर निकाला गया।
गोरीवाला चौकी पुलिस ने मृतका के पति बालम सिंह के बयान पर  174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। शनिवार को डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिवार के अन्य सदस्य दोनों शवों को लेकर पंजाब रवाना हो गए। इस घटना से मजदूरी के लिए आये काम मे खलल पड़ गया है।

Related Articles

Back to top button