खेलबिज़नेस
Trending

एथलेटिक्स ग्रुप भिवानी एथलेटिक्स टूर्नामेंट 26 को, लडक़े व लड़कियों की विभिन्न आयु वर्ग की होगी प्रतियोगिताएं : कोच विक्रम सिंह

भिवानी, 23 जनवरी : एथलेटिक्स ग्रुप भिवानी द्वारा 26 जनवरी को स्थानीय वैश्य ग्राऊंड में एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क एंट्री रखी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सूरत सिंह यादव व कोच विक्रम सिंह उर्फ मोगली ने बताया कि प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ एवं समाजसेवी राहुल राणा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-9 आयु वर्ग के लडक़ों की 60 मीटर व बैक थ्रो, अंडर-11 आयु वर्ग के लडक़ों की 100 मीटर, हाई जंप व रीले 4बाई 100मीटर, अंडर-13 आयु वर्ग के लडक़ों की पॉलवॉल्ट, लांग जंप, बॉल थ्रो व 100 मीटर, अंडर-16 आयु वर्ग के लडक़ों की 100 मीटर, 300 मीटर, लांग जंप व पॉलवाल्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा अंडर-9 अयु वर्ग की लड़कियों की 60 मीटर दौड़, अंडर-11 आयु वर्ग लड़कियों की 100 मीटर दौड़ व लांग जंप, अंडर-16 आयु वर्ग की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ व लांग जंप प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों की माताओं की 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम व मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो काफी साथ लानी होगी।

Related Articles

Back to top button