चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज फिरोज़पुर ज़िले के थाना सदर जीरा में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) हरजिंदर सिंह को हरप्रीत सिंह निवासी गांव महियांवाला से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इसी गांव की रहने वाली गुरमेल कौर द्वारा हरप्रीत सिंह के खिलाफ दर्ज़ करवाई गई शिकायत पर कार्रवाई न करने के बदले में आरोपी ए.एस.आई. रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने यह भी दावा किया कि ए.एस.आई. हरजिंदर सिंह ने 4 अगस्त को उससे 3000 रुपए लिए थे और अब रिश्वत के तौर पर 20,000 रुपए और मांग रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी ए.एस.आई. को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में ए.एस.आई. हरजिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, फिरोज़पुर रेंज में एफ.आई.आर. नंबर 20 दिनांक 05-08-2023 को दर्ज़ की गई है।