
भिवानी, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन भिवानी की चुनाव संबंधित एक बैठक का आयोजन स्थानीय चौ. सुरेन्द्र सिंह मैमोरियल पार्क में पूर्व जिला संरक्षक जोगिन्द्र बूरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन कि जिला इकाई ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिला प्रधान बीर सिंह ने अपने कार्यकाल के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सभा के सभी अध्यापकों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसके बाद जिला कार्यकारिणी ने अपना इस्तीफा दिया। उसके बाद चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अशोक ढांडा को सर्वसम्मति से जिला प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी।
अशोक तंवर को जिला महासचिव, सुखबीर छाछिया को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया। चुनाव के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सतबीर तंवर और जोगेन्द्र बूरा को मुख्य संरक्षक चुना गया, वेद सहरावत व बीर सिंह को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया तथा नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक ढांडा को सभी शक्तियां प्रदान की गई। अपनी नियुक्ति पर अशोक ढांडा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि शेष पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर निरंजन कुमार, रामौतार जांगड़ा, फूल कुमार, कुलदीप भट्ट, रामअवतार यादव, अनिल राठी, सीताराम, नरेश शर्मा, पूनमचंद जांगड़ा समेत एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।