[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

सिरसा में आशा वर्कर्स ने घेरा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आवास घेरा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में विभ्न्नि मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन का संघर्ष जारी है। सिरसा मेें सोमवार को आशा वर्कर्स लघु सचिवालय से प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पहुंची। इस दौरान उन्होंने खूब नारेबाजी की।  डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन कर्मचारी डिप्टी सीएम को ज्ञापन देने की मांग पर अड़ी रही। समझाईस के बाद आदोंलनरत्त आशा वर्कर्स एसडीएम को ज्ञापन देेने पर सहमति हुईं। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मौका पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।

सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर रोष प्रदर्शन करती आशा वर्कर्स।

यूनियन की जिला प्रधान दर्शना व कलावती माखोसरानी ने बताया कि आज धरने का 34वां दिन है। आशाओं का मानदेय 2018 के बाद नहीं बढ़ाया गया है, परंतु काम पांच गुना बढ़ा दिया गया है। सरकार की इस नीति को लेकर आशा वर्कर्स में बहुत ज्यादा रोष है। सोमवार को किसानों ने भी आशा वर्कर्स के धरने को समर्थन दिया। यूनियन की नेता शिमला, पिंकी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आशा वर्कर्स की मांग मानने की बजाय गुंडागर्दी पर उतारू है, जिसके कारण आशा वर्करों में रोष है।

 

सरकार कहती है कि आम जनता को हड़ताल के कारण कोई नुकसान नहीं हो रहा है। जबकि जब से आशा वर्कर्स हङ़ताल पर आई है, तब से आशा वर्कर से संबंधित सभी कार्य बंद पड़े हए हैं। स्टेट कमेटी ने निर्णय अनुसार 27 सितम्बर तक आशा वर्कर की हड़ताल को बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद भी सरकार कोई भी बात नहीं मानती है तो आगे हड़ताल लंबी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान जो भी जनहित में नुकसान होगा, उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार व संबधित अधिकारी होंगे।

Related Articles

Back to top button