Crime
हत्या व् अपहरण के 2 आरोपियों का सुराग देने वाले को मिलेंगे 5 – 5 हज़ार
हत्या व अपहरण आदि धाराओं के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे 02 आरोपियों का सुराग देने वाले को प्रत्येक आरोपी पर ₹ 5,000 का ईनाम की घोषणा की गई है।*
*आरोपी का सुराग देने वाला का नाम व पता पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा।*
जिला भिवानी में थाना सदर भिवानी में हत्या व अपहरण आदि धाराओं के तहत दर्ज अभियोग में फरार चल रहे 02 आरोपीयों पर *माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक, श्री के के राव आईपीएस* के द्वारा प्रत्येक आरोपी पर ₹ 5,000- का ईनाम रखा गया है।
*आरोपी विकास पुत्र विजय निवासी जमावड़ी, जिला हिसार पर अभियोग संख्या 392 दिनांक 30.06.2023 धारा 302,201,364,120बी भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में दर्ज अभियोग में ₹ 5000/- का ईनाम रखा गया है।*
*आरोपी अनिल उर्फ हनुमान पुत्र ओमप्रकाश निवासी जमावड़ी जिला हिसार पर अभियोग संख्या 392 दिनांक 30.06. 2023 धारा 302,201,364, 120b भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध अभियोग में ₹ 5000/-का इनाम घोषित किया गया है।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* ने जिला भिवानी की जनता से अपील की है कि उपरोक्त दोनों आरोपियों की सूचना देने वाले को ₹ 5,000 का ईनाम दिया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति के पास उपरोक्त आरोपियों के बारे में कोई सूचना है तो वह व्यक्ति यह सूचना निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दें :-
इंचार्ज सीआईए स्टाफ प्रथम निरीक्षक योगेश कुमार के मोबाइल नंबर 88140 11408
इंचार्ज सीआईए स्टाफ -2 निरीक्षक नरेंद्र के मोबाइल नंबर 88140 11478
सुरक्षा शाखा इंचार्ज मनोज कुमार के मोबाइल नंबर 88140 11425 पर दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
प्रबंधक थाना सदर भिवानी निरीक्षक कुलदीप सिंह के मोबाइल नंबर 88140 11412 पर दे सकता है।