ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

खेलों के बिना सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं: कर्नल दहिया

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की तृतीय एथलीट मीट सम्पन्न
भिवानी,(      ): आज के इस बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धाओं के दौर में युवाओं और विद्यार्थियों को खेलों के महत्व को समझना होगा और उन्हें अपने जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाना होगा क्योंकि खेलों के बिना युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है । उपरोक्त कथन एवं सी सी की ग्यारहवीं हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश दहिया ने सेक्टर 13 स्थित राजकीय बहुतकनीकी, भिवानी में संस्थान की तृतीय वार्षिक दो दिवसीय एथलीट मीट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।

 

इससे पूर्व संस्थान की प्राचार्या डॉ गीता गुलिया, टी पी ओ बृजमोहन, एन सी सी इंचार्ज डॉ सन्नी पन्नू और डॉ जय सिंह ने मुख्य अतिथि कर्नल राजेश दहिया, गेस्ट आफ़ ऑनर सुबेदार मेजर डी गोपाल कृष्णन और जो सी ओ सुरेन्द्र सिंह का इस अवसर पर संस्थान में पधारने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । प्राचार्या डॉ गीता गुलिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि डिसीप्लिनड फोर्सिस के अधिकारियों के सानिध्य एवं प्रेरणा से खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थी अनुशासन को अपने जीवन में ढालने में सफल होंगे ।
संस्थान की इस दो दिवसीय एथलीट मीट में लडक़े एवम् लड़कियों की सौ मीटर, दो सौ मीटर, आठ सौ एवम् पन्द्रह सौ मीटर दौड़ के अतिरिक्त लोन्ग जम्प, हाई जम्प, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो तथा विभिन्न फन्नी इवेंट्स आयोजित किए गए जिनमें स्टाफ़ के सदस्यों ने भी भाग लिया । इन प्रतिस्पर्धाओं में गुलशन, दीपक, जावेद, विपुल, सिद्धांत, रामबीर, कुमारी रिंकू, अर्शिता, मुस्कान, ममता आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न इनाम हासिल किए । संस्थान के विद्यार्थियों और स्टाफ़ के मध्य टग ऑफ वार का इवेंट भी आयोजित किया गया जिसमें स्टाफ़ के सदस्य विजयी रहे । ब्वॉयज में बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड गुलशन तंवर तिगडाना और गल्र्स में बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड रिंकू वर्मा ने हासिल किया। दोनों बेस्ट एथलीटस को मुख्य अतिथि कर्नल दहिया एवं प्राचार्या डॉ गीता गुलिया ने एक-एक ट्रॉफी और इक्यावन-इक्यावन सौ के नगद चेक देकर सम्मानित किया ।

Related Articles

Back to top button