सांस्कृतिक महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी: हुनमान कौशिक

प्रदेशभर से संस्कृति प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति लेंगें भाग
भिवानी, 24 जनवरी। गांव उमरावत स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में 26 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महाकुंभ में पूरे प्रदेश भर से सांस्कृतिक प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। यह बात म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने सुर्य कवि पंडित लख्मीचंद की जयंती के उपलक्ष्य में गांव बापोड़ा में आयोजित सांग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्यअतिथि हल्का बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, ग्रामीणों, कलाकारों, संस्कृति प्रेमियों को महाकुंभ का निमंत्रण देते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में हरियाणा प्रदेश ही नहीं अपितू आस-पास के अन्य राज्यों से कलाकार भाग लेकर अपने-अपने प्रदेश की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। हनुमान कौशिक ने बताया कि 26 जनवरी को बाबू दान सिंह चौहान व 27 जनवरी को पंडित विष्णु दत्त कौशिक सांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को रागिनी कम्पीटिशन होगा जिसमें हरियाणवी लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा, नरेन्द्र डांगी, राजेश थुराना, आनन्द नंबरदार जांटी देशभक्ति, सांस्कृतिक रागनियां व किस्से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को रागिनी कम्पीटिशन में वेदप्रकाश अलीपूर, सुरेन्द्र गिगनाऊ, जयसिंह रोहिला, नरेश पहासौर, जनकराज बापौड़ा, अमित मलिक, डा. मक्खन बडाला, दीपक चिडिया, प्रवीन रानीला, धर्मेन्द्र मुरलीपुर, कप्तान बिशनिया, इंद्रजीत कुंडलिया, दीपेश धिराणा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा धारेडू, हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच पवन शर्मा धारेडू, पं. देव कौशिक ब्राह्मणवास व धर्मवीर नागर आदि उपस्थित रहे।