अखिल भारतीय मेवाड़ क्षत्रिय राजपूत महासभा ने राजपूत सम्राटों के इतिहास की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

अखिल भारतीय मेवाड़ क्षत्रिय राजपूत महासभा की बैठक में सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने की उठाई गई मांग
सर्व समाज को साथ लेकर चलता रहा है क्षत्रिय समाज, फिर उपेक्षा क्यों- ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर
जंगशेर राणा
चंडीगढ़: अखिल भारतीय मेवाड़ क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, मथुरा द्वारा बुलाई गई विशाल सभा में ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को नतमस्तक होकर प्रणाम किया और इस आयोजन में अपने को सौभाग्यशाली महसूस किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय अपने मान सम्मान के लिए जाना जाता है। पूर्व में जो भी देश के महान वीर सम्राट थे उनके शिलालेख पर जाति नहीं लिखी जानी चाहिए वो सभी जाति के लिए सम्माननीय होते हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की कि क्षत्रिय समाज से राजपूतों सम्राटों के इतिहास के लिए भूतपूर्व सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाए, उसके निष्कर्ष से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इसके साथ भविष्य में आपस के भाईचारे में लड़ाईं को टाला जा सकेगा।
कैथल में निहत्थे क्षत्रिय सरदारों पर लाठियां चलाने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाए करवाई, बीजेपी के जिला अध्यक्ष को भी किया जाए निलंबित
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कैथल हरियाणा में जिन अफसरों ने निहत्थे क्षत्रिय सरदारों और युवाओं पर लाठियां बरसावाई उनको सरकार दंडित करे, और वहां भाजपा के जिला अध्यक्ष को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि गुर्जर व जाट भी हमारे भाई हैं। क्षत्रिय ही सर्व समाज को साथ लेकर चलता है उनमें सभी के कल्याण की भावना भरी हुई है। क्षत्रियों ने 90 फीसदी से ज्यादा भाजपा को राज में लाने के लिए वोट दी उन्होंने भाजपा के आलाकमान से मांग की राजपूतों को लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में क्षत्रियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दी जाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षत्रियों को आह्वान किया कि अब तलवार व भाले का जमाना नहीं है हमने अपनी संतानों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विधायक गोवर्धन मेघ श्याम सिंह, विधायक आगरा राकेश, आगरा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ी महासभा दिलीप सिंह चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महासचिव गौरीशंकर सिकरवार , दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष प्रदीप तंवर, युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह , गुरुग्राम जिला महासचिव शैलेन्द्र चौहान, डॉ गुलशन कुमार, रंजीत चौहान , हरिंदर, मोनू और सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहै। अन्त में सभा के आयोजन के लिए आयोजक ठाकुर दिलीप सिंह चौहान और उनकी पूरी टीम को तहेदिल से धन्यवाद किया।