बिज़नेसराजनीति
Trending

ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित होगा सब हैल्थ सैंटर : विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि

विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने गांव मिताथल में सब हैल्थ सैंटर के भवन का भूमि पूजन कर रखी नींव

भिवानी, 09 अप्रैल : गांव मिताथल के ग्रामीण पिछले लंबे समय में गांव में सब हैल्थ सैंटर का भवन बनवाए जाने की मांग कर रहे थे, ताकि ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा बेहतर तरीके से मिल पाए। ग्रामीणों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने गांव के बागसर जोहड़ के पास सब हैल्थ सैंटर के भवन का भूमि पूजन कर नींव रखी। इस दौरान सरपंच नरेश सिवाच (नैसी) और ग्रामवासियों का भी विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि यह सब-हैल्थ सेंटर ग्रामीण जनता के लिए एक वरदान साबित होगा। इससे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं अब अपने ही गांव में मिल सकेंगी और उन्हें शहर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, दवा वितरण केंद्र, महिला स्वास्थ्य परामर्श कक्ष और बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से ना सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच नरेश सिवाच (नैसी) ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि वे सालों से एक स्थायी स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे थे। अब जाकर सरकार ने हमारी सुनवाई की है। इस मौके पर सरपंच गुजरानी, सरपंच घुसकानी, सरपंच प्रेमनगर और जिला पार्षद राहुल मुंढाल सहित कैप्टन भीम सिंह प्रधान जाटू 84 खाप, जय नारायण शर्मा पूर्व सरपंच, सुखबीर मास्टर, नीर मास्टर, सुभाष, रामनिवास फौजी सहित मौजूदा सभी पंच, नाथूवास सरपंच विजय, रामकुमार मेंबर, सुरेंद्र सिंह, महिपाल पानू, रामकेश उर्फ कालू, गोशाला पूर्व प्रधान रणबीर उर्फ नबू, बलजीत, मीर सिंह, प्रधान आनंद सहत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button