![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2023/10/akshy-hcs-527x470.jpg)
भिवानी : भिवानी का नाम केवल खेलों में ही नही, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे निकल चुका है। देश की सीमाओं पर प्रहरी के रूप में तैनात होने के साथ साथ उच्च पदों पर तैनात है भिवानी का युवा । इसी फेहरिस्त में अब जिला के गांव बिजलाना का नाम भी जुड़ गया है।
अक्षय पुत्र श्री सुखबीर मील गांव बिजलाना बास, जिला भिवानी ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का फाईनल को पास कर लिया है। अक्षय मील ने HCS में 9वां रैंक हासिल किया। जिसके बाद ना केवल ग्रामीणों, बल्कि जिलावासियों में खुशी का माहौल है तथा ग्रामीण अक्षय की मिसाल अन्य युवाओं के समक्ष रखकर आगे बढऩे का आह्वान कर रहे है।
अक्षय के पिता अध्यापक पद पर तैनात है। उनकी माता संतोष देवी गृहणी है तथा ताऊ धूप सिंह हरियाणा रोड़वेज गुरूग्राम के जिला प्रधान है। अक्षय के पिता बताया कि अक्षय बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है तथा हर मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है।
अक्षय का सपना आईएएस बनने का है। जिसे पूरा करने के लिए वो जीतोड़ मेहनत करने की ठान ली है। अक्षय ने अपनी इस पूरी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम , शिक्षकों के मार्गदर्शन पूरे परिवार को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में ये मुकाम हासिल किया है।