[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गौशालाओं के लिए खोला खजाना, गदगद हुए ग्रामीण

कृषि मंत्री ने गांव तिगड़ाना व सोहासंड़ा गौशाला में 11 लाख  और मिताथल गौशाला में एक ट्रैक्टर ,गांव बिधवान गौशाला में 11 लाख रुपए और एक पानी का टैंकर देने की घोषणा की
कृषि मंत्री गांव बिधवान व सोहांसड़ा के बस स्टैंड से गौशाला सभास्थल तक स्वयं ट्रैक्टर चला कर आए और ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर ,ढोल नगाड़ों और डीजे से गर्म जोशी से स्वागत किया कर लाया गया
  • किसानों व पशुपालकों की खुशहाली के लिए लागू की जा रही हैं नई-नई योजनाएं: कृषि मंत्री जेपी दलाल
  • गौधन की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्घ है: जेपी दलाल
  • कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने मकर सक्रांति के अवसर जिला के विभिन्न गौशालाओं में दिया दिल खोलकर दान
  • कृषि मंत्री ने किसानों से किया इफ्को द्वारा तैयार की गई नैनो व डीएपी का प्रयोग करने की अपील
  • दवाई के छिडक़ाव के लिए कृषि विभाग द्वारा दिया गया है विशेष प्रशिक्षण
भिवानी/सिवानी मंडी/लोहारू।  प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों व पशुपालकों की आय बढ़ाने व उनके जीवन में खशुहाली लाने के लिए नई-नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। किसानों व पशुपालकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने किसानों से इफ्को द्वारा तैयार नैनो यूरिया व डीएपी का ड्रोन के माध्यम से प्रयोग करने व जहरमुक्त्त खेती करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन से छिडक़ाव के लिए किसान को महज 100 रुपए प्रति एकड़ देना होगा, बाकी खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि गौवंश की रक्षा को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्घ है, इसी के चलते गौसेवा आयोग को बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए किया गया है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल रविवार को क्षेत्र के गांव मिताथल, तिगड़ाना,बिधवान और सोहासंड़ा गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मकर सक्रांति के पावन पर्व में गौशालाओं में कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने दिल खोलकर दान दिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी गौशालाओं में अपनी श्रद्घा अनुसार सहयोग करने का आह्वïान किया। उन्होंने गांव तिगड़ाना व सोहासंड़ा गौशाला में 11 लाख रुपए और मिताथल गौशाला में एक ट्रैक्टर देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने गांव बिधवान गौशाला में 11 लाख रुपए और एक पानी का टैंकर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का हर संभव प्रयास है कि किसान और पशुपालकों का जीवन खुशहाल हो और उनके परिवार में समृद्घि आए। इसके लिए सरकार द्वारा पशुपालन, बागवानी और मच्छली पालन में सब्सिडी पर आधारित अनेक योजनाएं हैं, जिनका किसानों व पशुपालकों को फायदा उठाना चाहिए।
कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि पॉलीहाऊस व नेट हाऊस पर 25 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। भेड़-बकरी पालन के लिए 50 लाख रुपए का तक अनुदान दिया जा रहा है। गौशालाओं में हरे चारे की गांठ बनाने की फैक्ट्री के लिए एक करोड़  रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसी प्रकार से झींगा पालन से लाखों रुपए कमाई की जा सकती है, जिस पर सरकार की अनेक सब्सिडी योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज सब्सिडी पर आधारित योजनाओं या काम की कोई कमी नही हैं, बशर्ते करने वाला चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए नई-नई मंडियां चलाई जा रही हैं और उनमें सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। किसानों की सुविधा के लिए जापान से 2700 करोड़ रुपए का ऋण लिया है, जिससे पैक हाऊस खोले जा सकेंगे, जिसका सीधा लाभ किसान को होगा। उन्होंने कहा कि खेती को घाटे का सौदा नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार पराली प्रबंधन पर दी किसान को एक हजार रुपए प्रति एकड़ दे रही है। सरकार द्वारा 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। बाजरा की खरीद ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल तक की है, जबकि पहले बाजरे को कोई पूछता नहीं था। इसी प्रकार से फसल का पैसा सीधा  किसान के खाते में दिया जा रहा है।
पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने कहा कि जल्द ही मनुष्य की तरफ पशुओं के लिए भी एंबूलेंस सेवा शुरु होगी। इसके लिए सरकार ने 70 गाडिय़ों की खरीद कर ली है और 130 की शीघ्र की जाएगी। यह सेवा होने के बाद पशुधन के जख्मी होने या अत्यधिक बीमार होने की स्थिति में मात्र एक फोन से पशु चिकित्सक मौके पर जाकर बीमार या जख्मी पशु का उपचार करेंगे।
कृषि मंत्री श्री दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आने से भारत निरंतर तरक्की पर है। आज संपन्न देशों के राष्टï्राध्यक्ष श्री मोदी को नमन करते हैं और अगुवाई के लिए खड़े रहते हैं। भारत ने अपनी खोई साख व प्रतिष्ठïा को फिर से हासिल किया है। आज हम आत्म निर्भर बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धारा 370 तथा 35 ए को समाप्त कर जम्मू कश्मीर में शांति कायम की है, जबकि पहले हमारे सेना जवानों पर पत्थरबाजी होती थी। आज हालात ये हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी भारत के हिस्से मे आकर यहां का नागरिक बनना चाहते हैं। आतंकियों में श्री मोदी के नाम का खोफ पैदा हो गया है, उनमें भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नही है। आज हमारे तिरंगे को देखकर दोनों देश युद्घविराम कर देते हैं और हमारे बच्चे सकुशल अपने वतन लौटते हैं, यह सब प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी कुशल विदेश नीति का परिणाम है।

इस अंदाज़ में किया ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का स्वागत

तिगड़ाना कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री दलाल को घोड़ों के रथ के माध्यम से गौशाला में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रमों में कृषि मंत्री का पगड़ी व फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सभी गावों में ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को कृषि मंत्री श्री दलाल ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिलकर हर संभव पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कृषि मंत्री गांव बिधवान व सोहांसड़ा के बस स्टैंड से गौशाला सभास्थल तक स्वयं ट्रैक्टर चला कर आए और ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर, घोड़े ,ढोल नगाड़ों और डीजे से गर्म जोशी से स्वागत किया कर लाया गया।
तिगड़ाना  व सोहांसड़ा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम वीरेंद्र सिंह,एसडीएम अमित कुमार,तहसीलदार विक्रम,डीडीए डॉ विनोद फोगाट, डीडीएएच डॉ रविन्द्र सहरावत, डा सुभाष व डॉ ईश्वर सिंह,थाना प्रभारी रमेश चंद्र,जिप की वाइस चेयरमैन सुनीता जांगड़ा,सरपंच राजकुमार,उमेद वर्मा,रमेश कौशिक,अशोक वर्मा,संजय जांगड़ा,सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप तंवर, बीडीसी चेयरमैन सीताराम, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र, कमल प्रधान, दीपा तंवर, कैप्टन रविंद्र, कैप्टन राज कुमार, राजेश प्रधान, मैनपाल शेखावत और पूर्व प्रधान कमल, सरपंच प्रतिनिधि नरेश, मिताथल गौशाला के प्रधान महावीर , पोलू कैप्टन,  भीम सिंह प्रधान जाटु 84 खाप, अशोक शिवाच, रामनिवास शर्मा, सतबीर सिंह, करनेल, उम्मेद सिंह आनंद सिंह वीरेंद्र  सिवाच, मिताथल सरपंच मीना, मुकेश डालमिया, महेंद्र शेखावत,अरुण खरकड़ी,सुनील सिरसी,जिला पार्षद विकम जांगड़ा, रविन्द्र मण्ढोली, महेन्द्र सिंह शर्मा,विक्रम जांगड़ा,  कैप्टन रामफल श्योराण,सचिव जेपी दुबे, राजीव श्योराण, पूर्व चैयरमैन, अनिल झांझडय़िा, पूर्व चैयरमैन, एडवोकेट संजय नेहरा,नवीन सुरतपुरिया,बिजेंद्र कसवां,राजबीर दलाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button