कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 11 नवंबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने दिवाली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और सभी के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य की कामना की।
दिवाली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में श्री जेपी दलाल ने कहा कि धनतेरस से दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस पर आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है। दिवाली का त्यौहार सबके लिए खुशहाली व सम्पन्नता लेकर आए। दिवाली अशान्ति पर शांति, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि दिवाली का पावन पर्व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों की याद दिलाता है। इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास एवं लंका विजय के उपरान्त अयोध्या लौटे थे और इस खुशी में यह त्यौहार हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह व प्रसन्नता के साथ मनाया जाता है।