गिंदोड़ी देवी के निधन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित न्यायाधीशों, अनेक राज नेताओं, प्रशासनिक अधिकारिओ तथा गणमान्य नागरिकों ने जताया शोक
सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा की माता व पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश विनोद भारद्वाज की दादी गिंदोड़ी देवी के निधन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित न्यायाधीशों, अनेक राज नेताओं, प्रशासनिक अधिकारिओ तथा गणमान्य नागरिकों ने जताया शोक
लोहारू। सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा की माता व पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री विनोद भारद्वाज की दादी गिंदोड़ी देवी के निधन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित न्यायधीशों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारिओ तथा गणमान्य नागरिकों ने गांव कुडल स्थित उनके निवास पर जाकर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख समाजसेवी श्रीमती गिंदोड़ी देवी का 103 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया था। गिंदोड़ी देवी एक धार्मिक विचारों वाली महिला थी और जरूरतमंद की हमेशा मदद करती थी। गांव कुडल में सबसे वृद्ध महिला थी। गांव कुडल में 31 अक्टूबर को उनके निवास पर एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। उनके सुपौत्र श्री भारद्वाज पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं। उनके परिवार में 20 से ज्यादा प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं। उनके दोहता और दोहती भी एचसीएस अधिकारी है।
श्रीमती गिंदोड़ी देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नरेश शेखावत, विधायक दुड़ाराम, रामकुमार गौतम, राम प्रताप शर्मा, युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़,पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा,पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ,डॉ अमर सिंह,रणधीर पनिहार, ईएक्स एमएलए राधेश्याम शर्मा, रिटायर्ड आईएएस आरएस वर्मा, जगदीश शर्मा, सतपाल शर्मा, डॉ शिवकांत शर्मा, प्रो. आत्मप्रकाश अत्री,सुनील डुडीवाला, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंगल सहित पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक शामिल हैं।