खेलबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कुश्ती और बॉक्सिंग के बाद घुड़सवारी में भी हरियाणा के खिलाडियों ने मचाया धमाल …घुड़सवारी में पदकों के साथ चमक रहे हैं हरियाणा के बच्चे

….लांसर्स इंटरनेशनल स्कूल के कार्तिक शर्मा, हेरिटेज इंटरनेशनल एक्सपीरिएंशल स्कूल के यशवर्धन सिंह गुलिया, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के शौर्य भाटिया, और शिक्षांत स्कूल की श्रव्य वोहरा ने टीम सिल्वर मेडल जीतकर राज्य का नाम किया रोशन गुरुग्राम।
कुश्ती में महान खिलाड़ियों को देने वाला हरियाणा अब घुड़सवारी के खेल में भी अपनी पहचान बना रहा है। हाल ही में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप 2024 में हरियाणा के होनहार घुड़सवारों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में लांसर्स इंटरनेशनल स्कूल के कार्तिक शर्मा, हेरिटेज इंटरनेशनल एक्सपीरिएंशल स्कूल के यशवर्धन सिंह गुलिया, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के शौर्य भाटिया, और शिक्षांत स्कूल की श्रव्य वोहरा ने टीम सिल्वर मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता दिल्ली के आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल आलोक बेरी उपस्थित थे। उन्होंने इन खिलाड़ियों की असाधारण उपलब्धियों को सराहा और इस आयोजन को और अधिक गौरवपूर्ण बनाया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 300 घुड़सवारों ने भाग लिया, जिसमें उनकी श्रेणी में 74 प्रतिभागी शामिल थे।

इन बच्चों ने अन्य प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। सीएसएन नेशनल्स में:
• श्रव्य वोहरा ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता।
• कार्तिक शर्मा ने व्यक्तिगत रजत पदक जीता।
• शौर्य भाटिया ने व्यक्तिगत कांस्य पदक हासिल किया।

गुरुग्राम के सिलोखरा गांव से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक शर्मा ने 2022 में मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में टीम गोल्ड भी जीता था। इसी तरह, यशवर्धन सिंह गुलिया और शौर्य भाटिया ने जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप 2023 में भी पदक जीते थे।

महज 10 और 12 साल की उम्र में ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी मेहनत और कौशल से यह साबित कर रहे हैं कि वे घुड़सवारी के क्षेत्र में हरियाणा के भविष्य के सितारे बनेंगे। हरियाणा इन होनहार खिलाड़ियों को विकसित करके इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button