बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लंबे संघर्ष के बाद शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पंचकूला में अध्यापक संघ की बैठक -सुखदर्शन सरोहा

भिवानी : 177 दिन से चल रहे क्रमिक अनशन ब 14 अक्टूबर के प्रदर्शन के बल पर माननीय शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में अध्यापक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभाग की तरफ से एसीएस श्री सुधीर राजपाल, सैकेंडरी निदेशक श्री अंशज सिंह, मौलिक निदेशक श्री रिपुदमन ढिल्लों एवं संयुक्त एंव अतिरिक्त निदेशक श्री सतपाल शर्मा, नीरज शर्मा, विजय यादव के साथ सभी निदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। वहीं लगभग डेढ़ घण्टे चली मीटिंग में कुछ सहमतियां बनी, कुछ पर संघर्ष जारी रहेगा।

मीटिंग में मांग की गई कि किसी भी सुरत में जेबीटी का ट्रांसफर ड्राईव रूकना नहीं चाहिए। इस पर विभाग ने ड्राईव ना रूकने का भरोसा दिलाया है। रैशनेलाईजेशन व्यवहारिक व 30 सितंबर के आधार पर की जाने पर सहमति बनी तथा सी एंड वी के अंतर जिला तबादले मार्च/अप्रैल में करवाने का आश्वासन दिया।

दाखिलों में पीपीपी व आधार की अनिवार्यता नहीं है। कोई भी शिक्षक बच्चों को दाखिलों से मना नहीं कर सकता। बिना आधार वाले बच्चों का दाखिला कर अपने जिले के अधिकारियों को लिखित में सूचित करे। वे उनका आधार कार्ड बनवाने का प्रबंध करेंगे। वही एम आई एस पर चढ़ाने के लिए दूसरे स्टेट्स से माईग्रेट छात्रों का टेंपररी पीपीपी विभाग बनाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की फीस भी हरियाणा बोर्ड की तर्ज पर सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति पर बनी सहमति। बोर्ड में स्कूल रजिस्ट्रेशन ना करने की आड़ में लगाए 5000 जुर्माने को वापिस करवाएगी सरकार।

 

छह माह से एसीपी लटकाने वाले जिम्मेदार को किया जाएगा चार्जशीट। एसीपी से 50 प्रतिशत की शर्त हटाने के फैसले पर भी बनी सहमति। 15 दिन के अंदर अनुभाग अधिकारी के खाली पदो का चार्ज दिया जाएगा अगले संबंधित को।

मर्ज 102 मीडिल स्कूलों में से 56 करवाए डीमर्ज शेष पर प्रक्रिया जारी।
गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने पर नहीं मानी सरकार।
बच्चों की सभी तरह की इंनसैंटिव राशि मिलने की सूचना हार्ड कापी में संबंधित स्कूलों को उपलब्ध करवाएगा विभाग।
गेस्ट टीचर की संबंधित पद की शुरुआती बेसिक पे से मानदेय आगे नहीं बढ़ने देने वाले एक्ट में सरकार जल्दी करेगी संशोधन।
जनवरी की छुट्टियों में गेस्ट टीचर द्वारा लगाई गई कक्षाओं के बदले में छुट्टी का प्रावधान करेगा विभाग।
हिंदी, संस्कृत व पंजाबी टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति पर पद खाली ना होने की आड़ में मुकरी सरकार।
पार्ट टाइम स्वीपर, चौकीदार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एक्सग्रेसिया को प्रति माह वेतन देने का प्रावधान करने पर भी बनी सहमति।
मिड डे मील की राशि बढ़ाने की मांग पर, पीछा छुडाता दिखा विभाग, कहा गांव वालो से सहायता की अपील करो।
आटा प्रतिमाह पहुंचाने व कुछ रेसिपीज में अध्यापक संघ के सुझाव मानने को हुआ तैयार।
आरोही मॉडल स्कूलों के स्टाफ को नियमित करने पर बनी सहमति।
मेवात माडल स्कूलों को शिक्षा विभाग में पूर्णतया मर्ज करते हुए आखिर टीजीटी व प्रिंसिपल का मामला सुलझाया। एक ड्राईवर को पक्का करने आनाकानी।
आश्रितों के मेडिकल क्लेम में पीपीपी की इनकम को ही माना जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट के वर्तमान फोर्मेंट में विभाग जल्दी ही बदलाव कर देगा।
99 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूलों को ही विभाग कौशल रोजगार निगम से सफाईकर्मी देने को तैयार। बाकी के लिए अध्यापक संघ का संघर्ष जारी रहेगा।
मेवात, मोरनी में स्वेच्छा से स्पेशल जाने वालो को ही बेसिक का 10 प्रतिशत या 10,000 रू. देगा विभाग। ट्रांसफर ड्राईव में लो मेरिट से गये टीचर को नहीं देगा। अध्यापक संघ की मांग हैं कि सभी शिक्षकों को बिना शर्त मिले लाभ। नहीं बनी सहमति।
सिरसा जिले में जीवम फाऊंडेशन के एनजीओ पर अनाधिकृत रोक लगाने पर कहा कि यह राजनीतिक मामला हैं। शिक्षामंत्री जी इसे स्पेशल देख रहे हैं। मंशा समझ नहीं आई की उसे रोक रहे हैं या शह दे रहे हैं।
विद्यालय समय एक नबंवर से 9 बजे करने पर हुई सहमति।
प्रति दो महिने पर विभाग हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से करेगा नियमित बैठक-
माडल स्कूलों, कस्तूरबा, आरोही एंव पी एम श्री स्कूलों में विभाग खाली पदों को कौशल रोजगार निगम से भरने पर अड़ा। अध्यापक संघ की मांग हैं कि नियम से नियमित पैंशनयुक्त भर्ती करो। आगे से हमेशा के लिए बंद सैंटा पेपर को अप्रैल में करवाने पर ही सहमति बनी। बाकी के लिए विरोध जारी रहेगा। डाईट/बाईट के सभी तरह के बजट को एक सप्ताह में देने की भरी हामी।आज की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। कुछ मांगे हल करने, कुछ पर सहमति दी गई। अध्यापक संघ 15 दिन प्रगति रिपोर्ट का इंतजार कर आगामी रणनीति तय करेगा।

आज के शिष्टमंडल में धर्मेंद्र ढांडा, प्रभु सिंह, संजीव सिंगला, चिरंजी लाल, कृष्ण नैन, सुखदर्शन, जगतार सिंह, मंजू गुर्जर एंव विजयपाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button