Lifestyleबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नशा अनेकों अवगुणों और बुराइयों की जड़ है, इसका त्याग कर उज्जवल भविष्य के उच्च चरित्र के sath चरित्र के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारें : कैप्टन जगबीर मलिक

 

रोहतक 18 जनवरी l नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम में लगे हरियाणा पूर्व सैनिक संघ व सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता तथा सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्य कैप्टन जगवीर मलिक 18 जनवरी शनिवार को जाट स्कूल रोहतक में चल रहे एन एस एस कैंप में स्वयंसेवकों के बीच पहुंचे । जहां पर स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर तथा एनएसएस प्रोगाम अधिकारी श्रीमती रेखा मलिक और उनके स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया

 

। एन एस एस ऑफिसर श्रीमती रेखा मलिक ने कैप्टन मलिक का सबसे परिचय कराया और उन्हें अपना व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया । व्याख्यान के प्रथम सोपान में कैप्टन मलिक ने व्यक्तिगत चरित्र और राष्ट्रीय चरित्र के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की और उन्हें कई उदाहरण के माध्यम से बताया कि व्यक्तिगत चरित्र से ही राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है। जिस देश के लोग देशभक्ति की भावना के साथ साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं ,उस राष्ट्र का राष्ट्रीय चरित्र उतना ही ऊंचा और मजबूत होता है। ।उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस के संदर्भ में कहानी सुनाते हुए बताया कि जापान का राष्ट्रीय चरित्र इतना मजबूत है कि उन्होंने 1945 की परमाणु त्रासदी के बाद बहुत जल्दी ऊंचे दर्जे से की उन्नति हासिल की।

 


वहां के लोग अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान, ईमानदार,और वफादार हैं। अपने राष्ट्र के उत्थान और उन्नति के लिए हम सबको उच्च चरित्र का निर्माण करना होगा।


**अपने व्याख्यान के दूसरे सोपान में उन्होंने नशे रूपी महारोग से परहेज करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने नशे के अवगुणों और इसकी बुराइयों के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आज हमारा युवा नशे रूपी महामारी के दलदल में फंसता जा रहा है

 

 

अल्प समय की खुशी , मनोरंजन या तनाव मुक्ति के लिए किस प्रकार से नशे रूपी महामारी के दलदल में फंस रहे हैं।आप सबको अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए नशा रूपी महामारी से हमेशा दूर रहना है। तभी आपका भविष्य उज्जवल बनेगा। आओ हम सब मिलकर नशे रूपी महारोग से स्वयं और साथियों को बचाने के कार्य करें। व्याख्यान के अंत में कैप्टन मलिक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। व्याख्यान के समापन पर उन्होंने एन एस एस ऑफिसर के साथ कार्यक्रम में बेहतरीन रुचि दिखाने और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थी राहुल और परीक्षित को मेडल पहनकर सम्मानित किया । इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर, शिक्षक सुनीता मलिक ,कोच कांता दहिया ,एनसीसी ऑफिसर रेखा ,अमरजीत , मेडम विनोद सहित 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button