
राजेन्द्र कुमार
सिरसा, 26 फरवरी।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों को लेकर बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने शहर में शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने आगामी नीट परीक्षा के लिए जिले में संभावित परीक्षा केंद्रों के लिए अधिकारियों के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज, शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा व द सिरसा स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र के मापदंड अनुरूप जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया और शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। एडीसी ने परीक्षा केंद्र अनुसार कमरों व उनमें बैठने की क्षमता, बैंच उपलब्धता, रैम्प आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बीईओ कृष्ण लाल, विनोद कुमार, डॉ. दिलावर सिंह आदि मौजूद रहे।