[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

एडीसी अनुपमा अंजलि ने मुंढाल खुर्द में ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

– कार्यक्रम में एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा भी रहे मौजूद
– अधिकारियों ने पौधा लगाकर किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान
– कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व पेंशन संबंधी त्रुटियों को किया दुरूस्त
भिवानी।   सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग और हरियाणा उदय के तहत बुधवार को भिवानी उपमंडल के गांव मुंढाल खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीसी अनुपमा अंजलि ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और 104 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व पेंशन संबंधी त्रुटियों को दुरूस्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का मेडिकल चैकअप किया गया और चिरायु कार्ड बनाए गए।
कार्यक्रम में अपना संदेश देते हुए एडीसी श्रीमती अंजलि ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला में सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आयोजित हरियाणा उदय के तहत आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां एक तरफ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ नागरिकों को योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑनलाईन माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की सभी योजनाएं परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ी जा चुकी हैं, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान -पत्र बनवाएं ताकि किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें। सरकार द्वारा विकास के लिए राशि भी गांव की आबादी के आधार पर जारी की जाती है, ऐसे में ग्रामीण अपना परिवार पहचान पत्र जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का हरसंभव प्रयास है कि लोगों को बिजली, पानी आदि मूलभूत जरूरतों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखें।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय पौधरोपण है। अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे तालाबों में गंदा पानी न जाने दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर में शामिल किए गए तालाबों को शानदार ढंग से सौंदर्यकरण करें ताकि वहां लोग सैर भी कर सकें।
एडीसी श्रीमती अंजलि ने 104 से अधिक समस्याएं सुनीं 
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एडीसी श्रीमती अंजलि ने104 से अधिक समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों की परिवार पहचान पत्र, पेंशन , खेतों में जलभराव, पेयजल, गली निर्माण, मकान निर्माण राशि दिलवाने बारे, आयुष्मान कार्ड बनवाने, अवैध निर्माण हटवाने बारे आदि समस्याएं सुनी।  ग्रामीणों ने गांव में सब डिवीजन स्तर के अस्पताल का निर्माण करवाने, स्कूल में स्टाफ पूरा करवाने, तालाबों में साफ पानी डलवाने,  जलघरों के टैंकों की सफाई करवाने, रोड स्पीड ब्रेकर बनवाने, रेलवे पुल के नीचे से पानी निकलवाने, धानक बस्ती से स्कूल की तरफ रास्ते का निर्माण करवाने, खेतों का रास्ता पक्का करवाने, पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग द्वारा डाली जा रही पाईप लाईन कार्य में तेजी लाने, धोले कुएं का जीर्णोद्धार करवाने आदि मांग की।एडीसी ने समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे लोगों को निरोगी हरियाणा योजना के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि अंत्योदय परिवारों के लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकें। एडीएम ने इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग से मौके पर ही पानी की क्वालिटी चैक करवाई,  जिसका 24 घंटे बाद पता चलेगा।
 इस दौरान जीएम रोडवेज डॉ नेत्रपाल खत्री,  तहसीलदार आदित्य रंगा, डीडीपीओ रविन्द्र दलाल, डीएफओ सिकंदर सांगवान, डीएचओ देवीलाल, बीडीपीओ सोमबीर कादयान,एसडीओ पशुपालन प्रदीप कालीरामन, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन प्रमोद कुमार व जिला सलाहकार अशोक भाटी, मुंढाल खुर्द के सरपंच हर्षवीर और मुंढाल कलां के सरपंच विनोद कुमार, प्राचार्य नवाब सिंह, डॉ राजेश ग्रेवाल, तहसील कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार  के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गांव के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button