चौटाला से 540 ग्राम अफीम सहित आरोपी काबू
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूणज़् सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव चौटाला से 540 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जसबीर सिंह उर्फ काला पुत्र भाग सिंह निवासी मलिकपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से गाड़ी पर आ रहे युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 540 ग्राम अफ ीम बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।