Crime

गुजरानी वासी नरेश के ब्लाइंड मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ-1 भिवानी ने नरेश वासी गुजरानी के ब्लाइंड मर्डर मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*आरोपी ने गांव मोला निवासी एक व्यक्ति की ब्लाइंड मर्डर की हत्या की वारदात को करना कबूल किया है।*
*आरोपी जिला पुलिस भिवानी का ₹ 5,000/- का इनामी आरोपी है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा जिले में संगीन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को साक्ष्यों के आधार पर पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हुए हैं।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रमेश कुमार ने बताया कि जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने नरेश वासी गुजरानी की हत्या करने के मामले में आरोपी को बडाला हांसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
भरत सिंह पुत्र जयसिंह वासी गुजरानी ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि हम तीन भाई हैं मेरा बड़ा भाई नरेश जो शादीशुदा है जिसके दो बच्चे हैं जो दिनांक 22.10. 2023 को मेरा भाई नरेश कुमार अपनी ईको गाड़ी लेकर गया था 2 घंटे बाद उससे बात करी तो उसका फोन स्विच ऑफ आया दिनांक 23.10. 2023 को सुबह घर पर नरेश नहीं आया तो मैं और मेरे परिवार के सदस्य शहर की तरफ सीसीटीवी कैमरा की सहायता से गांव में तलाश कर रहे थे जो दिनांक 24.10.2023 को सदर भिवानी में नरेश कुमार की गुमशुदगी के बारे पता चला है और जो गुजारनी पंप हाउस के पास मृत अवस्था में पाया गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 03.11.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-1 भिवानी के  स उप निरीक्षक बलजीत  ने नरेश वासी गुजारनी की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गांव  बडाला हांसी से से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरेंद्र पुत्र बेग सिंह वासी प्रेमनगर भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।*
*आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया कि दिनांक 18.10. 2023 को गांव मौला थाना बास जिला हांसी के कर्मबीर को अपनी गाड़ी में बिठाकर लाया था जिसे प्रेम नगर पावर हाउस के पास जिसकी हत्या करके नहर में डाल दिया था। जिसके संबंध में थाना बवानी खेड़ा में अभियोग दर्ज है।*
जांच इकाई के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया की करीब 7/8 महीने पहले मेरी नरेश के साथ जान पहचान हुई थी। उसके बाद मैंने उसको ₹ 60,000/- उधार दिए थे। जो दो-तीन बार उसे रुपए मांगने पर भी उसने मुझे मेरे रुपए नहीं दिए इसके बाद आरोपी ने नरेश के साथ बैठकर बीयर पिला के नशे की हालत में उसके  ऊपर वार करके उसका कत्ल कर दिया और उसको नहर में फेंक दिया था रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button