Crimeदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बदमाश एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम बराड़ की पुलिस टीम की गोली से घायल,घायल बदमाश पर 50 लाख की फिरौती मांगने के थे आरोप

 

डेरा बस्सी घग्गर नदी के पास एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम बराड़ द्वारा गैंगस्टर का एनकाउंटर, पुलिस प्रोडक्शन वारंट रिकवरी के लिए लाई थी। गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा है, मांगी 50 लाख रुपए फिरौती।

जांच के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली, जवाबी फायरिंग में हुए घायल
मोहाली के प्रापर्टी डीलर से 50 लाख की फिरौती के मामले में पुलिस कर रही थी जांच

डेरा बस्सी (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर डेराबस्सी के पास पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को काबू किया है। यहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है। इसमें कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ गैंग के बदमाश मलकियत उर्फ मैक्सी निवासी अमृतसर और संदीप उर्फ दीप शामिल हैं। इन दोनों को कुछ दिन पहले पटियाला पुलिस ने एक आर्म एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। यह दोनों पटियाला की जेल में बंद थे। शुक्रवार को मोहाली पुलिस एक मामले में इन्हें पटियाला से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इनसे पूछताछ में पता चला था कि इन्होंने डेराबस्सी के इस इलाके में अपने अवैध हथियार छुपाए हुए हैं। जब पुलिस इन अवैध हथियारों की रिकवरी के लिए इन्हें मौके पर लेकर गई तो बदमाश मलकियत ने अपने इस हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इसके पैर पर गोली लगी है। गोली लगने के बाद पुलिस ने इसे मौके से काबू कर लिया। मौके से पुलिस ने .32 बोर की एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस पर पहले चलाई गोली 
पुलिस ने बताया कि बदमाश मलकियत ने पुलिस पर छिपे हुए हथियार से पहले गोली चलाई थी। इस गोली में एक पुलिस मुलाजिम बाल- बाल बच गया था। यह गोली वहां पर खड़ी पुलिस की कार पर जाकर टकराई थी। पुलिस ने मौके से उस गोली के खाली खोल को भी बरामद कर लिया है। बाद में मौके पर पहुंची फोरेंसिक एवं अन्य टीमों ने मौके की जांच की है। पुलिस ने इस संबंध में डेराबस्सी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109,132, 221 और 262 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपितों के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रापर्टी डीलर से मांगी थी 50 लाख की फिरौती
बदमाश मलकियत और उसके साथी संदीप ने मोहाली के एक प्रापर्टी डीलर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी सिटी पुलिस स्टेशन के इलाके के एक गांव में रहने वाले प्रापर्टी डीलर कमल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे 16,17 और 20 जनवरी को एक गोल्डी ढिल्लों नाम के व्यक्ति का काल आया था। जिसने खुद को लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था। उसने 50 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा था। जब उसने यह पैसे नहीं दिए तो फिर अगले दिन सुबह-सुबह 6:00 बजे उसे फोन पर चेतावनी दी की 2 घंटे में पैसे का इंतजाम कर लो, नहीं तो यह आखरी फोन काल होगा। कमल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मुकदमे के सिलसिले में पूछताछ के लिए दोनों आरोपितों को पटियाला जेल से लाया गया था।

 

 

Related Articles

Back to top button