[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

जरा सी बारिश ने बिगाड़े शहर के हालात, प्रशासन के दावे हुए पस्त : गीता श्योराण लाखलाण

बारिश से हुए जलभराव ने शहर की स्थिति को बनाया बद से बदत्तर : आप जिला अध्यक्ष

भिवानी : एक तरफ जहां बारिश से पहले प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लाख दावे किए जाते है, लेकिन जब भी बारिश आती है प्रशासन के दावे पस्त होते देखे जा सकता हैं। ऐसा ही हाल रविवार को हुई बारिश के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों का हुआ, जब थोड़ी सी बारिश ने शहर की स्थिति को बद से बदत्तर कर दिया। यह बात आम आदमी पार्टी की जिला प्रधान गीता श्योराण लाखलाण ने बारिश के बाद शहर में हुए जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए कही।

 

उन्होंने कहा कि बारिश से पहले प्रशासन को उचित प्रबंध करने चाहिए थे, ताकि जलभराव की स्थिति ना बने। लेकिन अधिकारियों द्वारा ना तो सीवरेज की सफाई करवाई गई और ना ही नालों की सफाई करवाई गई, जिसके चलते सीवरेज के भी ओवरफ्लो होने से जलभराव की स्थिति बनी, जिसके कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भिवानी के जनप्रतिनिधि भी भिवानी व यहां के निवासियों की समस्याओं से मुंह फेरे बैठे है, जिनको भिवानी की जनता से कोई मतलब नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि भिवानी जिला ने हमेशा से ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण उपेक्षा झेली है। यही नहीं बारिश के बाद से ही कई क्षेत्रों में लाईट की समस्या भी बनी हुई है, जो कि शाम तक रही रात 10बजे गई लाइट कई क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक नहीं आई, जनता बेहाल है,लेकिन अधिकारियों का उस ओर भी कोई ध्यान नहीं। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जनता को मूलभूत सुविधाएं सबसे पहले मुहैया करवाई जाएगी। निरीक्षण में उनके साथ कुलदीप सहोता, सुनीता रानी, विनोद लाखलाण भी थे।

Related Articles

Back to top button