कारगिल युद्ध के शहीद हवलदार राजकुमार अहलावत के जन्म दिवस पर हुआ विशाल भंडारा और उनके नाम लघु कृषि यंत्र उद्योग और धर्म कांटे का हुआ उद्घाटन।।

*शहीदों को जन्म दिवस या शहीदी दिवस पर याद कर गर्व महसूस करता है परिवार * कैप्टन मलिक
1 फरवरी शनिवार को बलम्भा महम रोड पर उनकी याद और सम्मान में हवन यज्ञ कर उनके नाम पर लघु कृषि यंत्र उद्योग और धर्म कांटे का उद्घाटन उनकी वीर नारी कृष्णा देवी ने किया ।
कारगिल युद्ध में शहीद हुए बलम्भा गांव के शहीद हवलदार राजकुमार अहलावत के जन्म दिवस 1 फरवरी शनिवार को बलम्भा महम रोड पर उनकी याद और सम्मान में हवन यज्ञ कर उनके नाम पर लघु कृषि यंत्र उद्योग और धर्म कांटे का उद्घाटन उनकी वीर नारी कृष्णा देवी ने तालियों की गड़गड़ाहट और शहीद राजकुमार अमर रहे के नारों के बीच रिबन काटकर किया ।
इस अवसर पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक और दर्जनों पूर्व सैनिकों के साथ शहीद राजकुमार के बड़े भाई सूबेदार सतबीर सिंह,सुपुत्र पूर्व हवलदार जगदीप , सुपुत्री मंजू शहीद के छोटे भाई सुखबीर सिंह, उनकी बड़ी भाभी रोशनी, भतीजा संदीप, अमित पुत्रवधू ,सीमा, सुमन और सोनिया ,उनके मामा वेद बेनीवाल सहित सैकड़ो प्रियजन उपस्थित रहे। इस यादगार अवसर पर उनके परिवार ने शहीद राजकुमार की याद में देसी घी के विशाल भंडारे का आयोजन किया था ,जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । वहीं शहीद राजकुमार की याद में सुंदर मनमोहक भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे ।
इस यादगार अवसर पर उनके परिवार ने शहीद राजकुमार की याद में देसी घी के विशाल भंडारे का आयोजन किया था ,जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । वहीं शहीद राजकुमार की याद में सुंदर मनमोहक भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे ।