नशा मुक्ति और डीजे की रोकथाम के लिए गांव कारोर में हुई मलिक चौगामे की बड़ी पंचायत।
नशा मुक्ति और डीजे की रोकथाम के लिए 22 दिसंबर रविवार को निकटवर्ती गांव कारौर की बड़ी चौपाल में मलिक चौगामे गांव करौर कल्हावड ,गांधरा और अटायल की एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता अटायल गांव के पूर्व सरपंच लीलू रामफल मलिक ने की। अध्यक्ष की अनुमति लेकर गांव करौर के सरपंच महिपाल मलिक ने विवाह या अपने ट्रैक्टरों पर खेत में जाते हुए या सड़कों पर चलते हुए अश्लील गाने बजाने पर बुजुर्गों और महिलाओं की आपत्ति के चलते रोक लगाने की मांग की। उन्होंने सामाजिक मर्यादाओं का जिक्र करते हुए चारों गांवों के पंचायतियों से अनुरोध किया कि गांव में ट्रैक्टरों पर लगे डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों पर तुरन्त रोक लगाई जाए ।गांव में सबकी बहू बेटियां समान है ।इसलिए मर्यादाओं और मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए अश्लील गानों के बजाने पर रोक लगाने की मुनादी करवा कर इस पर रोक लगवाई जाए। इसका सभी ने निसंकोच समर्थन किया ।
वही मलिक खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने चारों गांव की पंचायतों और चौपाल में उपस्थित बड़े जन समूह से अनुरोध किया कि वे अपने युवाओं को नशे रुपी महामारी से बचाए। आजकल देखने में आ रहा है कि हमारा युवा तेजी से नशे रूपी महामारी के चुंगल में फंसता जा रहा है। ये युवा शादी विवाह या अन्य अवसरों पर शराब और अन्य नशों का प्रयोग करते हैं ।
धीरे-धीरे ये युवा नशे के दलदल में बुरी तरह फंस जाते हैं। देखने में आता है कि युवा शाम के समय सड़कों , नहरों के किनारे ,ट्यूबलों और कुओं पर चार चार पांच-पांच की टोलियों में पार्टी करने के नाम पर शराब का सेवन करते मिलते हैं । सार्वजनिक स्थानों पर नशे का प्रयोग एक अपराध है और साथ-साथ यह एक सामाजिक बुराई है ।इस बुराई से अपने युवाओं को बचाएं अन्यथा हमारी भावी पीढियां नशे रुपी दलदल में फंसकर बर्बाद हो जाएंगी। शादियों में किसी भी प्रकार से शराब न परोसी जाए । इस पर तुरंत सामाजिक रोक लगाई जाए।
गांव में सार्वजनिक स्थानों पर ,इस पर रोक लगाने की मुनादी करवाई जाए ।सार्वजनिक स्थानों पर नशे का प्रयोग करते या पार्टी करते मिलने पर उन पर सामाजिक दण्ड की कार्यवाही की जाए । अपने बच्चों पर अभिभावक वाली नजर रखें। उनको बुरी संगत से बचाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल रहे। चार गांवों की इस पंचायत में मलिक चौगामा प्रधान एवं गांधरा के सरपंच योगेश मलिक ,करौर के सरपंच महिपाल मलिक ,खरावड़ के सरपंच एडवोकेट दीपक मलिक अटायल के कार्यवाहक सरपंच समाजीत मलिक ,खरावड़ के पूर्व सरपंच विजेंद्र मलिक जिला पार्षद धीरज मलिक, डॉक्टर जिले सिंह मलिक ,अशोक मलिक, कैप्टन जगबीर मलिक सूबेदार रामकुमार मलिक राजवीर मलिक सतवीर मलिक करौर के पूर्व सरपंच जगदीश मलिक सहित सैकड़ो पंचायती और ग्रामीण उपस्थित रहे।