ब्रेकिंग न्यूज़

महाप्रबंधक से मिला रोड़वेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 एटक की राज्य कमेटी का प्रतिनिधि मंडल

रोड़वेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 एटक की राज्य कमेटी संगठन मजबूती कार्यक्रम के तहत राज्य प्रधान सरदार निशान के नेतृत्व में भिवानी डिपो में पहुँची।

नवनिर्वाचित राज्य कमेटी को डिपो व सब डिपो कमेटी द्वारा समानित किया गया। कर्मचारियों की समस्याओं सम्बंधित महाप्रबंधक से भी मिला गया।महाप्रबंधक ने समस्याओं का समाधान शीघ्र करने बारे राज्य कमेटी को आश्वस्त किया।इस अवसर पर राज्य महासचिव जयबीर घणघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर,कृष्ण रवीश
मुख्य संगठनमकर्ता, जयपाल चौहान राज्य कैशियर, राजकुमार राजू तालु डिपो प्रधान,नरेंद्र सिंह प्रधान सब डिपो लोहारू , पूर्व प्रधान बिजेन्द्र मिताथल,पूर्व प्रधान सज्जन शर्मा प्रेम नगर,वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नहरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button