Crime

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 62 लाख 23, हज़ार की ऑनलाइन धोखाधड़ी का तीसरा भी गिरफ्तार।

थाना साइबर क्राइम भिवानी ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 62 लाख 22,900/- रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले की जनता से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जो इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने 62 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीसरे आरोपी को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रबंधक थाना साइबर क्राइम भिवानी उप निरीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अप्रैल महीने में भिवानी निवासी एक एक्स सर्विसमैन ने थाना साइबर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उन्होंने फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित एक लिंक देखा था जिस पर लिंक को क्लिक करने पर लिंक के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप *फैनस वेल्थ एक्सचेंज ग्रुप* पर ज्वाइन हो गए थे जो व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने शिकायतकर्ता को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करवाने के बाद *फॉरेन इन्वेस्टमेंट अकाउंट* खोलकर उनके साथ ट्रेडिंग करने के बारे में गुमराह करके अलग-अलग बैंक खातों में धोखाधड़ी से 62 लाख 22,900/- रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद उनका क्रेडिट स्कोर कम बातकर 30 लाख रुपए की और डिमांड की गई थी जो इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 44 दिनांक 22.04.2022 धारा 419, 420 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग थाना साइबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था।
 दिनांक 29.11.2024 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम भिवानी की टीम के इंचार्ज मुख्य सिपाही रफिक ने 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तीसरे आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कपिल पुत्र अनिल कुमार निवासी जाखड़ चौक अग्रोहा चोक, जिला हिसार  के रूप में हुई है।*
 आरोपी कपिल का बैंक खाता धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किया गया था आरोपी के खाते में धोखाधड़ी के ₹ 1,00,000/- ट्रांसफर किए गए थे जिसके बदले आरोपी को 2% कमीशन मिलना था इससे पहले ही पुलिस के द्वारा खाते को फ्रिज करवा दिया गया था।
*प्रबंधक थाना साइबर क्राइम भिवानी ने बतलाया कि वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी प्रयोग कर रहे हैं इसलिए जिले की जनता से अपील है कि फोन पर गिरफ्तारी के नाम पर की गई रूपयों की डिमांड व ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर ना करें किसी भी प्रकार की साइबर व ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत तुरंत दर्ज करवाए।

Related Articles

Back to top button