ब्रेकिंग न्यूज़

92वीं नेत्रदानी बनी काको बाई

भिवानी, 21 नवंबर : स्थानीय रामगंज मोहल्ला निवासी 82 वर्षीय काको बाईजी आज भले ही दुनिया में ना हो, परंतु उनकी आंखें दुनिया को देखती रहेंगी। डेरा सच्चा सौदा की ब्लड व आई डोनेशन समिति के जिम्मेवार मनीष इन्सां ने बताया की माता काको बाई अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में जा विराजी। उन्होंने जीते जी ही पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए नेत्रदान का संकल्प लिया हुआ था। परिजनों ने माता काको बाई की अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए उनके नेत्रदान करने का निर्णय लिया। सूचना मिलने पर भिवानी के जालान आंखों के अस्पताल से डा. गीतांशु व काउंसलर विवेक सहयोगी संदीप, डा. सतीश मखीजा की टीम उनके घर पहुंची तथा काको बाई की आंखें सुरक्षित रख ली। जिनका उपयोग किसी नेत्रहीन को दृष्टि देने में किया। इस अवसर पर भिवानी के आई डोनेशन टीम के जिम्मेवार मनीष इन्सां और सेवादार पंकज इन्सां, मनोज इन्सां, महेंद्र मुनीम इन्सां, काको के बेटे नरेंद्र, दामाद हरीश इन्सां, मनोज, राजन तग़ेजा, बेटियां निर्मला देव, ललिता रानी, रेणुबाला,  पुत्रवधु अरुणा सहित परिवार के सभी सद्स्य मौजूद रहे। उनकी रसम पगड़ी अमर लाल मंदिर रामगंज मोहल्ला में 23 नवंबर को दोपहर एक बजे से दो बजे तक होगी।

Related Articles

Back to top button