[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

बहल के विकास के लिए 88 करोड़ मंजूर, शीघ्र शुरु होगा पेयजल व सीवरेज कार्य : कृषि मंत्री जेपी दलाल

  • कृषि मंत्री ने भूमि पूजन कर पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सब्जी मंडी के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • कृषि मंत्री ने गांव ढाणी ओबरा, बुढेड़ा,बीठन,लाडावास,सिंघानी,पहाड़ी तथा लोहारू का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं
  • बहल की सड़को पर डिवाइडर,विक्टोरिया लाइट तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे: कृषि मंत्री जेपी दलाल
  • गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर भारत का सबसे बड़ा मछली पालन अनुसंधान केंद्र निर्माण करवाया जाएगा
  • कृषि मंत्री ने तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता गांव नलोई की बेटी एकता रानी को दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की

बहल/लोहारू। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल को एक उत्कृष्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए 88 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है, जिसमें सीवरेज और पेयजल आदि समस्त सुविधाएं होंगी। बहल की सड़को पर डिवाइडर और विक्टोरिया लाइट लगवाई जाएंगी। नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। गांवो से आने वाले लोगों को शहर के अंदर प्रवेश करते ही बहल अलग से दिखाई देगा। बहल के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करीब 40 करोड रुपए की लागत से 22 सड़क मार्गों का नवनिर्माण कार्य करवाया जाएगा, यह कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता गांव नलोई की बेटी एकता रानी को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

कृषि मंत्री श्री दलाल रविवार को पांच करोड़ की लागत से बनने वाली बहल की सब्जी मंडी के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने गांव ढाणी ओबरा,बुढेड़ा,बीठन,लाडावास,सिंघानी,पहाड़ी तथा लोहारू का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।कृषि मंत्री ने कहा कि बहल के हर घर में नल से स्वस्थ जल के लिए 53 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि से बहल के प्रत्येक घर में नल से स्वस्थ जल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा 35 करोड रुपए सीवरेज व्यवस्था के लिए मंजूर किए गए हैं।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सिंचाई के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए ईशरवाल व कुडल में नए महाविद्यालयों की स्थापना की गई है। इसके साथ साथ लोहारू, सिवानी और बहल आदि कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स लाए गए हैं, जिससे युवा अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। उन्होंने कहा कि बिजली सुधारीकारण करने की दिशा में लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 12 सब पावर स्टेशन स्थापित किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर भारत का सबसे बड़ा मछली पालन अनुसंधान केंद्र निर्माण करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरे जैसे मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 को मिलेट्स वर्ष घोषित किया है इससे बाजरे तथा मोटे अनाज उत्पादन क्षेत्रों के किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा बाजरे का भाव बढ़ेगा और विकसित देशों में इसका निर्यात हो सकेगा।

 

कृषि मंत्री ने कहा कि गोकुलपुरा में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 50 करोड़ की लागत से मोटे अनाज अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जा रही है। केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा खरकड़ी में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया जा रहा है। गांव गिगनाऊ में 60 एकड़ भूमि पर इंडो इजरायल तकनीक पर आधारित बागवानी का एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। किसानों को आधे रेट पर सब्जियों तथा फलों की पौध दी जा रही है।

 

कृषि मंत्री ने कहा कि बहल में 10 करोड़ रुपए की लागत से लुवास के हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है। कृषि मंत्री ने लुवास केंद्र के भवन का निर्माण कार्य होने तक लुवास केंद्र अपना कार्य अस्थाई रूप से शुरू कर दिया है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत पशुओं के सभी प्रकार की रोगों की जांच, पशुओं के ऑपरेशन व एक्सरे की सुविधा रहेगी। पशु रोगों के विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांव सलेमपुर में 10 करोड रुपए की लागत से वीटा का प्लांट स्थापित किया जाएगा तथा इसका फायदा दुग्ध उत्पादक किसानों को होगा। गांव बरालू में अनाज भंडारण केंद्रों की स्थापना की जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू में बकरी प्रजनन केंद्र स्थापित किया जा रहा है। क्षेत्र की इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के उपरांत यह क्षेत्र कृषि, बागवानी ,मोटे अनाज, मछली पालन तथा पशुपालन का हब बन जाएगा। लोहारू क्षेत्र की इन परियोजनाओं को अन्य प्रदेशों के किसान देखने ,जानकारी व अनुभव लेने के लिए यहां दौरा करेंगे। लोहारू क्षेत्र एक हरा भरा खुशहाली से भरपूर प्रदेश का विकसित क्षेत्र बन जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 60 से 65 हजार नौकरी हरियाणा प्रदेश में मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। इससे प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र आदि में आ रही दिक्कतों को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। परिवार पहचान पत्र के लिए जिला मुख्यालय पर एडीसी को हरियाणा सरकार द्वारा पावर दी गई हैं, वे अपने स्तर पर इन त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के लिए भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी के चलते चिरायु कार्ड बनाए गए हैं, जिससे गरीब परिवारों के लोग बीमार होने की स्थिति में एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री ले सकते हैं । यह अपने आप में एक बहुत बड़ी योजना है । इसी प्रकार से निरोगी हरियाणा योजना शुरू की गई है, जिसमें अंत्योदय परिवारों के लोगों के 16 तरह के टेस्ट फ्री किए जाते हैं ताकि उनको अपने स्वास्थ्य के बारे में पता चल सके, यदि कोई बीमारी है तो उसका समय पर इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। पशुधन बीमा योजना तथा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। गरीबो को भेड़ पालन के लिए 90% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की गई है, जिससे पानी की बचत होती है । उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए खेतों में सामूहिक टैंक बनवाने की योजना भी चलाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाएं। प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आज पूरे देश में भारत की ताकत का डंका बज रहा है।

इस दौरान उन्होंने नागरिकों की बिजली, पानी, गली निर्माण आदि समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों तथा बहल के सरपंच साधुराम पनिहार,सिधनवा से सूरजभान खरदिया तथा बहल से रेहडी एसोसिएशन की तरफ से कृषि मंत्री को पगड़ी व फूलमाला से स्वागत किया।कृषि मंत्री ने पौधारोपण किया और पौधो की देखभाल के लिए भी कहा।

शीघ्र होगा सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम
कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा की जल्द ही लोहारू हल्के में तीन चार गांवों में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा, जिसमे मुख्यमंत्री स्वयं लोगों से रूबरू होंगे।

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 22 गांवो के संपर्क मार्गों के निर्माण पर खर्च होंगे 40 करोड़ रुपए :कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि गांव मीठी से सूरपुरा खुर्द, बैरान से कासनी कला, सूरपुरा से मंढोली खुर्द,सिवाच से मीठी, गरवा से पासवान, हरियावास से कासनी कला ,बूढ़ेड़ा से बिठन मनफरा रोड ,शहरियारपुर से देवराला, सुरपुरा से गोकलपुरा, बहल से बालान, बहस से भोजान, पात वान से गागड़वास , कुडल से द्वारका, कड़ल से भुंगला, कुड़ल से इंडीवाली, लीलस से सिवानी, बड़दू पूर्ण से बिजलानावास, कुडलवास से सिरसली ,धूलकोट से तलवंडी, कुड़ल से ढाणी लक्ष्मण, बड़वा से रुपाणा, कालोद से गढ़वा संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। इन संपर्क मार्गों के लिए टेंडर छोड़ दिए गए हैं, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, नायब तहसीलदार गौरव, एक्सईएन अजय राठी, डीएम ईओ श्यामसुंदर गुप्ता, आरएफओ ओपी पिलानिया,धूपसिंह आर्य,एसडीओ परविंदर सिंह,जेई गगनदीप व गौरव, रविंद्र मंढोली, मंडल ,अध्यक्ष विजय पूनिया, बहल के सरपंच साधूराम पनिहार, पंचायत समिति चेयरमैन विजय फोगाट,पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया,गजानंद अग्रवाल, सैलीराम कादयान,सोनू मीठी , धनसिंह कसवां,सतबीर चैहड़,संतलाल खन्ना, मुना तिवाड़ी,कृष्ण वर्मा, रोहतास चौहान,गजेंद्र मंडोली,जसवंत श्योराण,डॉ विजेंद्र कसवां, सुनील सिरसी,रमेश खरसू, वीरेंद्र लांबा,नसीब पातवान,रितेश,सचिन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ,अनेक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे

Related Articles

Back to top button