मनोरंजन

83 वर्षीया कर्नल महेंद्र सिंह माथुर के “”जीवन जग”” में पहुंचे भारी संख्या में पूर्व सैनिकगण , आम व खास लोग!

कर्नल महेंद्र सिंह माथुर जैसे दिलदार वेटरन आफिसर बिरले मिलते हैं : ले जनरल के शिवकुमार (रिट)

रोहतक /माजरी : कर्नल महेंद्र सिंह माथुर निवासी माजरी के 84वें जन्म दिवस पर उनके परिवार ने भव्य *जन्मदिन जीवन जग* समारोह का आयोजन किया।

जिसमें ले जनरल के एस शिवकुमार ,मेजर जनरल एस एस अहलावत ,ब्रिगेडियर आईपीएस संधू, ब्रिगेडियर राजीव माथुर, ब्रिगेडियर विनय कुमार, कर्नल सज्जन बिश्नोई,कर्नल एस के सिंह, कर्नल एस सी बाली, कर्नल मोहन शेखावत, कर्नल अमन ,कैप्टन रन सिंह कैप्टन लक्ष्मी नारायण कैप्टन बनवारी लाल सहित 500 पूर्व सैनिक और सैकड़ो अन्य परिजन कर्नल महेंद्र सिंह माथुर को बधाई देने के लिए माजरी स्थित उनके आवास पहुंचे।

समारोह स्थल पर पहुंचने वालों का कर्नल माथुर ने ,अपने सुपुत्र कैप्टन संजय माथुर ,राजीव माथुर और कर्नल मिसेज माथुर के साथ जोरदार स्वागत किया।

कर्नल महेंद्र सिंह का जन्म 6 नवंबर 1940 को चौधरी रतन सिंह के घर गांव माजरी में हुआ था । गांव में प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च के लिए रामजस कॉलेज दिल्ली में गए। 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के समय देशभक्ति का जज्बा लेकर सेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती हुए।1966 में कमीशन लेकर 11 जाट बटालियन में पहुंचे। वहां पर 10 वर्षों तक बेहतरीन सर्विस कर 3जाट बटालियन में पोस्टिंग गए और 33 वर्षों की लंबी सेना सेवा कर सेवानिवृत्त हुए।

वर्तमान में आप अपने पैतृक आवास पर समाज सेवा करते हुए अपने परिवार के साथ आनंदमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी इच्छा के अनुसार उनके दोनों बेटों कैप्टन संजय माथुर और राजीव माथुर ने उनके 84वें जन्मदिन पर 5- 6 नवंबर को भव्य समारोह **जीवन जग** का आयोजन रखा ,जिसका वहां पहुंचे सभी वेटरन्स और अन्य अतिथियों ने पूर्ण आनंद लिया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में 3जाट बटालियन के पूर्व सैनिकों ने कर्नल माथुर‌ को पगड़ी बांध कर, फूल मालाओं और बुके के साथ जोरदार अभिनंदन किया । ले. जनरल शिवकुमार और ब्रिगेडियर संधू ने उन्हें पूर्व सैनिकों की तरफ से एक डोगा और शानदार स्मृति चिन्ह जिसमें उनकी पूरे सैनिक जीवन की झांकियां दिखाई गई हैं भेंट किया। वही मैसेज राजवंती माथुर का एक शाल भेंट कर अभिनंदन किया गया। समारोह का मंच संचालन कैप्टन जगबीर मलिक ने किया।

इस अवसर पर पहुंचाने वालों में सूबेदार कंवर सिंह, कैप्टन बलवान सिंह ,कैप्टन जुगती राम, कैप्टन परशुराम ,कैप्टन भगवान राम, कैप्टन जसवीर सिंह, कैप्टन नवाब सिंह, सूबेदार रामकुमार मलिक सूबेदार श्रीभगवान सूबेदार सत्यवान, बिजेंद्र सिंह, हवलदार सुरेश कुमार हवलदार कलीराम, दमन सिंह ,प्यारेलाल, धर्मवीर कुंडू, देवेंद्र दलाल सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक हाजिर रहे।

 

Related Articles

Back to top button