ब्रेकिंग न्यूज़

8 जनवरी को होगा लेखा अधिकारी व अनुभाग अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन ।

कुरुक्षेत्र । ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 की कुरुक्षेत्र महाप्रबंधक से हुई वार्ता के बीच में जब टी ए और ओवर टाइम की बात चली तो अनुभाग अधिकारी से ओवरटाइम बारे में पूछा गया तो उन्होंने तानाशाही का परिचय दिया और औवर टाइमदेने बारे मना कर दिया क्योंकि कर्मचारियों का ओवर टाइम गलत तरीके से काट दिया गया है । जब 2016 के चालकों की एल टी सी बारे पूछा गया तो कहने लगे नहीं मिली तो क्या हुआ सैलरी तो मिल रही है ।

कौशल के तहत लगे परिचालको बारे कहने लगे इनके औवर टाइम की कोई गाइडलाइन नहीं आई है जिस पर अनुभाग अधिकारी ने यूनियन के साथ असभ्य व्यवहार किया तो यूनियन ने वार्ता तोड़ दी और यूनियन ने व कर्मचारियों ने मिलकर फैसला किया है कि 8 जनवरी 2025 को यूनियन अनुभाग अधिकारी और लेखा अधिकारी के खिलाफ 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करेगी । जिसकी जिम्मेदारी इन अधिकारियों की होगी ।

इस मीटिंग में राज्य महासचिव बलदेव सिंह मामू माजरा, राज्य संगठन सचिव सतबीर यादव, डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल एवं सचिव रणजीत करोड़ा, सब डिपो प्रधान विनोद दीक्षित, सब डिपो सचिव शेर सिंह,कैशियर जितेंद्र शर्मा,कैशियर अमरजीत,चेयरमैन अश्वनी कुमार,उप प्रधान संदीप कुमार,सहसचिव भोपाल सिंह,उप प्रधान राजेश सैनी,उप प्रधान सोहनलाल,प्रचार सचिव जस्सा सिंह, मुख्य सलाहकार मानसिंह, संगठन सचिव रणवीर सिंह, ऑफिस सचिव कुंवर सिंह मान,प्रचार सचिव नरेंद्र कुमार,सुरजीत कुमार,कृष्ण कुमार,हरिओम,सतवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button